नई दिल्ली


भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब यात्री रात के समय ट्रेन में अपना मोबाइल फोन या लैपटॉप चार्ज नहीं कर सकेंगे। भारतीय रेलवे के इस बड़े फैसले से हजारों यात्री प्रभावित होंगे। सूत्रों के अनुसार रेलवे ने यह फैसला ट्रेन में आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। पश्चिमी रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने कहा कि रेलवे ने यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया है।  

इस फैसले के तहत रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ  रहेंगे और इस दौरान यात्री उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि इसी महीने 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। गनीमत रही कि आग की वजह से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post