चंडीगढ़ 

 कैप्टन सरकार के चार साल पूरे होने पर टिप्पणी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे बड़े झूठे व्यक्ति हैं। उन्होंने चार साल में पंजाब के लोगों को गुमराह करने अलावा कुछ नहीं किया है। वीरवार को मीडिया को संबोधित करते हुए आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पंजाब के विकास करने के बारे में जो बातें कर रहे हैं, वो विकास उनके सिसवां फार्महाउस में हुआ होगा। कैप्टन चार साल के दौरान अपने फार्महाउस से बाहर नहीं निकले हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि पंजाब में उन्होंने विकास कर दिया है।

 उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज खुद मीडिया के सामने स्वीकार किया कि वे पंजाब से ड्रग्स को खत्म करना नहीं चाहते हैं। इसका कारण ये है कि कैप्टन खुद ड्रग माफियाओं के सरगना हैं। उनके सब के सब वादे झूठे निकले। कैप्टन ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक किसी को भी दंडित नहीं किया गया है। उन्होंने घर-घर रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान रोजगार को भी खत्म कर रहे हैं। चीमा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपने 85 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं। लेकिन असल में उन्होंने 85 नहीं 0.85 फीसदी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने गलती से जीरो पॉइंट नहीं बोला होगा।

 बिजली की बढ़ती कीमतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बिजली बिल कम करने का वादा किया था। कैप्टन ने विधानसभा में कहा था कि बिजली पर श्वेत पत्र तैयार हो गया है, जल्द ही इसे जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक उसे जारी नहीं किया गया। क्योंकि जो निजी बिजली कंपनियां पहले सुखबीर बादल को कमीशन देती थीं, अब वह कमीशन कैप्टन को दे रही है। इसीलिए उन्होंने श्वेत पत्र जारी नहीं किया। अब वे बोल रहे हैं कि उनसे बिजली की कीमत कम नहीं हो सकती। मतलब उन्होंने जनता से बिजली की कीमत कम करने का झूठा वादा किया। सच्चाई ये है कि कैप्टन सिर्फ बिजली के मामले में ही नहीं हर मामले में फ्लॉप रहे हैं। चाहे कानून-व्यवस्था का मामला हो या माफिया या ड्रग का। चूंकि अब 2022 का चुनाव करीब आ रहा है, इसलिए कैप्टन झूठे आंकड़ें दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post