- ....विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने के बजाय लोगों पर पैसा खर्च करें कैप्टन : हरपाल सिंह चीमा
- ....लोगों के टैक्स का पैसा कैप्टन के प्रचार पर खर्च किया जा रहा है : हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार के चार साल पूरे होने पर किए जा रहे सरकारी विज्ञापनों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने चार साल के शासन के दौरान लोगों के लिए कुछ नहीं किया। अब चुनाव करीब आ रहा है तो वे विज्ञापनों के जरिए लोगों को लुभा रहे हैं। कैप्टन ने 2017 चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे, उसमें से एक भी वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान कैप्टन ने स्वास्थ क्षेत्र के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाए। अब सरकारी पैसे खर्च कर विज्ञापनों के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास करने का झूठा प्रचार कर रहे हैं। यदि कैप्टन ने वास्तव में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इतना अच्छा काम किया होता तो उनके मंत्रियों को अपने सरकारी अस्पतालों पर भरोसा क्यों नहीं है? वे अपना इलाज क्यों निजी अस्पतालों में करवाते हैं। कैप्टन सरकार सरकारी अस्पतालों की स्थिति ठीक करने के बजाए सरकारी अस्पतालों की जमीन निजी अस्पतालों को सौंप रही है। उन्होंने कहा कि बेहद आश्चर्य की बात है कि कैप्टन सरकार किसानों के कर्ज माफ करने के ज्यादा पैसा कर्ज माफी अभियान पर खर्च कर दिया। अब और पैसा खर्च कर कर्ज माफी करने का प्रचार किया जा रहा है। अगर सरकार झूठे प्रचार करने के बजाय उस पैसे को विकास कार्यों पर खर्च करती तो लोगों का कुछ भला हो जाता। पंजाब के लोग कैप्टन सरकार के झूठे प्रचार से गुमराह नहीं होने वाले हैं। लोग कैप्टन की नीयत को समझ चुके हैं।

Post a Comment