-27 मार्च को विश्वभर में रिलीज होगा ट्रैक 'हेटर', हॉबी धालीवाल ने किया पोस्टर रिलीज
प्रवेश फरंड चंडीगढ़
ज़िंदगी में हर व्यक्ति को कभी न कभी किसी रूप में धोखा जरूर मिला है। धोखा फिर चाहे दोस्तों से मिला हो या प्रेमी/प्रेमिका से, तकलीफ़ सहने योग्य नहीं होती। लेकिन इस तकलीफ में डूब कर दुखी होने के बजाए लोगों को मोटीवेट करने के लिए सिंगर रोहित पारती व साऊ मान एक गीत लेकर आए हैं 'हेटर'। यह धोखेबाज़ों के खिलाफ एक तरह का एंथम है जो धोखा खाए लोगों को मोटीवेट करेगा। इस ट्रैक को 27 मार्च को विश्वभर में रिलीज किया जा रहा है। इस गाने को साऊ मान द्वारा ही लिखा गया है।
इस गाने में म्यूजिक दिया है अजय सेठी ने, डीओपी हैं वरूण शर्मा और वीडियो का फ़िल्मांकन किया है परविंदर पिंकू ने। गाने को प्रोड्यूस किया है रोहित बालाजी व मुनित गुप्ता ने। आज प्रेस क्लब में पंजाबी अदाकार हॉबी धालीवाल द्वारा हेटर गाने का पोस्टर रिलीज किया गया।
सिंगर रोहित पारती का यह दूसरा गीत है इससे पहले वे 'शहर चंडीगढ़' गाना रिलीज कर चुके हैं जिसे लोगों ने बहुत ज़्यादा पसंद किया था। रोहित इससे पहले करीब 25 गानों में चर्चित सिंगर्स के लिए मॉडलिंग/एक्टिंग कर चुके हैं जिनमें ज़ोरा रंधावा, डॉ जियूस, फिरोज़ खान आदि के गीत शामिल हैं।
रोहित ने 'हेटर' गाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गाना मैंने व साऊ मान ने मिलकर गाया है। इस गाने में हर तरह के धोखे की बात की गई है। इसमें जट्टों (किसानों) के साथ हुए राजनीतिक धोखे का भी जिक्र है। अपने शब्दों से हमनें किसानी संघर्ष को अपना पूरा समर्थन दिया है।
रोहित ने आगे बोलते हुए कहा कि हर किसी को धोखा मिलता है और मुझे भी अपने कुछ साथियों से धोखा मिला था। मैंने अपनी परिस्थिति से दूसरों को प्रेरित करने के लिए यह गाना गाया है। यह उन सभी के लिए है जो मुँह पर दोस्त या साथ होने का दावा करते हैं लेकिन अंदर ही अंदर आपसे ईर्ष्या करते हैं यानी आपके हेटर होते हैं। मुझे यकीन है कि लोगों को हमारा यह गीत बहुत पसंद आएगा।
Post a Comment