ख़बरें ऑनलाइन ब्यूरो पंचकूला 




भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर का प्रांतीय अधिवेशन 21 मार्च को अंबाला शहर में महर्षिदयान्द शाखाअम्बाला के तत्वधान में आयोजित किया गया। जिसमें प्रान्त की 37 शाखाओं के लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् की राष्ट्रीय चेयरपर्सन, महिला एवं बाल विकास अविनाश शर्मा ने की। पंचकुला के प्रमुख समाजसेवी श्री संजय रूंगटा ने मुख्य अतिथि के तौर पर भूमिका निभाई। इस अधिवेशन में सूरज शाखा पंचकुला को उत्कृष्ठ सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए सूरज शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिंगला, सचिव बाल कृष्ण कंसल, कोषाध्यक्ष राकेश जिन्दल, शाखा संरक्षक आनन्द प्रकाश गोयल तथा अन्य सदस्यों को भी विभिन्न सेवा कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इन पदाधिकारियों के अतिरिक्त वर्तमान अध्यक्षजगन सनेजा, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, राजेश बजाज, सुरिंदर पाल शर्मा, उमा शर्मा,  बी. पी. वर्मा तथा  अशोक जैन  सहित 16 सदस्यों ने भाग लिया। परिषद द्वारा लोगहित में किए गए कार्यो की सराहना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post