प्रवेश  फरंड चंडीगढ़ 

इंडस्ट्री में 3 दशकों से अधिक समय तक रहने के बाद भी अब भी जब वह परदे पर होते हैं, तो अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे में एक बिगड़े लड़के का किरदार निभाने से स्पेशल ओ पी एस में एक ऑफिसर का किरदार निभाना, बदमाश कम्पनी के साथ निर्देशक और सुमित संभाल लेगा से लेखक बनने तक, परमीत सेठी हर काम में अपनी काबिलियत को साबित कर चुके हैं। 


अपने कैनवस के क्षितिज को और व्यापक करते हुए, परमीत सेठी ज़ी पंजाबी पर अपने आगामी शो 'अखीआं उडीक दियां' के साथ पंजाबी टीवी स्क्रीन में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब परमीत ने पंजाबी मार्किट में प्रवेश किया है, इससे पहले उन्होंने पंजाबी फिल्मों में काम किया है जैसे गुरदास मान और जूही चावला के साथ 'देस होया परदेस'। जहां तक उनके नए शो 'अखीआं उडीक दियां' का सवाल है, शो की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनमें उम्र का काफी अंतराल है। शो के प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं और जिन्हें दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।


जब चैनल की बात आती है, तो परमीत सेठी, करन मेहरा और अंगद हसीजा के बाद तीसरा बड़ा नाम है, जो ज़ी पंजाबी के साथ पंजाबी उद्योग में प्रवेश कर रहे हैं। 'अखीआं उडीक दियां' 21 मार्च से रात 8 से 8:30 बजे तक ज़ी पंजाबी पर प्रसारित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post