चंडीगढ़
26 जनवरी का दिन था , मैंने तिरंगा उठाया था ,व लाल किले पर तिरंगे के अपमान की खबर को सुनकर अपने आप को रोक नही पाया और तिरंगे के सम्मान में तिरंगा लेकर लाल किले पहुंचा भी, और न तो मेरा इरादा झंडे का अपमान करना था न ही कोई ओछी हरकत करना था , पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमन्त्री अमित शाह के इशारे पर मुझे परेशान किया जा रहा है । बल्कि हकीकत यह है कि दीप सिधु , मोदी व शाह एक ही हैं व किसानों के घोर विरोधी हैं- ये कहना है धर्मेंद्र सिंह हरमन का
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आज अखिल भारतीय परिवार पार्टी के संस्थापक शाहनवाज चौधरी भारतीय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल पारचा भारतीय ने कहा की मौजूदा सरकार के हुक्मरान देश में तेजी से उभर कर सामने आ रही हमारी पार्टी से घबराकर हमारी पंजाब इकाई व् भारतीय किसान समिति के सदस्य धर्मेंद्र सिंह हरमन पर गंभीर इल्जाम लगाए जाने की घोर निंदा करती है व् स्पष्ट करना चाहती है की संविधान में सम्मान सहित तिरंगा लेकर चलने की मनाही नहीं है इसलिए हरमन के देशभक्ति के जज्बे को हमने सम्मान की नजरों से देखना चाहिए न कि नफरत की.
गौरतलब है की संपूर्ण देश में पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन चल रहा है देश का संपूर्ण किसान सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं सहित देश के अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन व अन्य माध्यमों से अपना विरोध दर्ज करा रहा है, जैसा कि आपको ज्ञात है कि अखिल भारतीय परिवार पार्टी निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एक राजनीतिक दल है, सभी राजनीतिक दलों को देश में घटित होने वाली किसी भी घटना पर अपना स्वतंत्र मत विचार रखने का अधिकार है अखिल भारतीय परिवार पार्टी का मानना है कि देश के किसान भाइयों को उनका हक मिलना चाहिए, तथा सरकार को किसान भाइयों की मांग मानते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए तथा किसान भाइयों से वार्ता करके वर्तमान अन्य समस्या का भी समाधान निकालना चाहिए अपनी इसी सोच और विचार के आधार पर हमारी पार्टी ने किसान भाइयों के इस विरोध प्रदर्शन में सकारात्मक सहयोग करने का मन बनाया अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पार्टी की किसान समिति "भारतीय किसान समिति" ने गाजीपुर व सिंधु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान भाइयों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मेडिकल कैंप की शुरुआत की तथा इसके माध्यम से लाखों किसान भाइयों को प्राथमिक उपचार भी प्रदान किया "संयुक्त किसान मोर्चा" द्वारा 26 जनवरी 2021 की परेड में शामिल होने की सरकार से मांग की गई तथा सरकार द्वारा किसानों की इस मांग को मान भी लिया गया, इसी आधार पर संपूर्ण देश से लाखों किसान भाइयों ने अपने ट्रैक्टर के साथ 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में प्रवेश किया लेकिन दुर्भाग्य से इसी दिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा देश के सम्मान लाल किले पर एक अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया जिससे सब संपूर्ण देश में एक अप्रिय स्थिति पैदा हो गई और मीडिया के अनेक माध्यमों से यह सूचना प्रसारित होने लगी कि लाल किले पर शान से लहरा रहे देश की आन बान शान तिरंगे को उसके स्थान से हटा दिया गया है, जब यह खबर हमारी पार्टी की पंजाब इकाई के लीडर व भारतीय किसान समिति के सदस्य धर्मेंद्र सिंह हरमन भारतीय जी को मिली तो वह अपने आप को रोक ना सके और तिरंगे के सम्मान में तिरंगे को हाथ में लेकर के लाल किले की तरफ इस उद्देश्य से चले दिए की जो तिरंगा अराजक तत्वों द्वारा हटा दिया गया है उस तिरंगे के स्थान पर मैं यह तिरंगा स्थापित कर दूंगा, लेकिन जब धर्मेंद्र सिंह हरमन जी लाल किले पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तिरंगा यथा स्थान शान से लहरा रहा है और उक्त सूचना झूठी है, इसकी जानकारी धर्मेंद्र सिंह हरमन जी ने अपने फेसबुक पेज से लाइव के माध्यम से देशवासियों को उसी समय दिया बस इसी राष्ट्रप्रेम व तिरंगा प्रेम के कारण लाल किले पर जाना धर्मेंद्र सिंह हरमन भारतीय जी को बहुत महंगा पड़ा और दिल्ली पुलिस द्वारा उनको दिनांक 02 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया और उनको 49 दिनों तक जेल में अनेक यातनाएं सहनी पड़ी।
भारतीय न्याय व्यवस्था में पूर्ण आस्था व विश्वास व्यक्त करते हुए माननीय न्यायालय से अपील किया कि धर्मेंद्र सिंह हरमन जी को सम्मान सहित रिहा कर दिया जाए, माननीय न्यायालय द्वारा धर्मेंद्र सिंह हरमन जी भारतीय जी को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया इसके लिए हमारी पार्टी माननीय न्यायालय को धन्यवाद ज्ञापित करती है, लेकिन हम आप के माध्यम से सरकार व दिल्ली पुलिस से जानना चाहते हैं कि क्या राष्ट्र का सम्मान तिरंगा हाथ में लेकर चलना कोई अपराध है ,यदि तिरंगा हाथ में लेकर के चलना वर्तमान समय में अपराध है तो मैं उन लाखों क्रांतिकारियों की तरह जो तिरंगे की आन बान शान के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिए हर सजा भुगतने को तैयार हूँ,क्या वर्तमान सरकार अंग्रेजों की सरकार की तरह हाथ में तिरंगा देखते ही गिरफ्तार करने का फरमान जारी कर चुकी है, हम आप सभी के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि धर्मेंद्र सिंह हरमन को जो कि राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में तिरंगा हाथ में लेकर लाल किले पर पहुंचे थे उनके ऊपर लागए गए सभी आरोप जो कि निराधार को निरस्त करते हुए उनको ससम्मान बरी किया जाए तथा उनको इस राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए सम्मानित भी किया जाए। दीपांशु शर्मा भारतीय व हरप्रीत सैनी भारतीय ,सतविंदर सिंह भारतीय,विनोद गुप्ता भारतीय,मुकेश शिरोहि भारतीय,सुनील शर्मा भारतीय,अरुण कौशिक भारतीय ,अमनदीप शर्मा भारतीय,नीरज भारतीय,मनप्रीत भारतीयभी आज उपस्थित रहे।
Post a Comment