चंडीगढ़,
भारतीय त्योहारों व विविध भारत के डायवर्सिफाइड कल्चर के मद्देनजर एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट ने सोसायटी के युवा मेंबर्स के साथ रिवायती तौर पर होली के त्यौहार को कसौली व आसपास की पहाड़ों में मनाया। निखार का मानना है कि इतने विविध कल्चर सिर्फ भारतवर्ष में ही देखने को मिलते हैं और वह खुशकिस्मत हैं कि भारत में जन्मी हैं ,इसलिए एन ए कल्चरल सोसायटी समाज को भिन्न भिन्न कल्चर से अवगत करवाती है व आज की युवा पीढ़ी को भी अपने हेरिटेज कल्चरल गतिविधियों से समय समय पर अवगत करवाती रहती है ।
إرسال تعليق