चंडीगढ़ 


PGI के एडवांस्ड आई सेंटर के 15वें स्थापना दिवस पर विभाग की यूवीए सर्विसेस ने यूवाइटिस पर एक रेफ्रेंस बुक रिलीज की है। ये एक लाइव ऐटलस की तरह है। इस किताब को प्रो. विशाली गुप्ता और डॉ.अनिरुद्ध अग्रवाल ने पैरिस और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एडिटर्स के साथ एडिट किया है।


रेटिना लैब के चीफ अरुण कपिल को PGI के निदेशक प्रो. जगत राम से किताब रिलीज करवाने के लिए बुलाया गया था। इनके अलावा इस मौके पर डीन अकेडमिक्स प्रो.जीडी पुरी, एडवांस्ड आई सेंटर के पूर्व हेड प्रो. मंगत राम और एडवांस्ड आई सेंटर के हेड प्रो.एसएस पांडव मौजूद रहे।


इंटरनेशनल यूवाइटिस स्टडी ग्रुप सहित कई इंटरनेशनल सोसायटीज की ओर से इस किताब की सिफारिश की गई है। ये जटिल बीमारियों की एडवांसमेंट के बारे में बताती है। प्रो. विशाली गुप्ता ने प्रो. अमोद गुप्ता के विजन को पहचाना और अन्य मल्टीडिसिप्लनरी डिपार्टमेंट्स हुविषयक विभागों के सहयोगात्मक प्रयासों के साथ यूवीए सेवा शुरू करने के लिए उसे स्वीकार करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के सर्वश्रेष्ठ यूविए विभागों में से एक बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post