चण्डीगढ़ : वॉइस ऑफ यूथ, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिक्षा मंत्री रमेश निशंक से अनुरोध किया है कि बारहवीं कक्षा के छात्रों की सीबीएसई की परीक्षा भी दसवीं के छात्रों की तर्ज पर रद्द की जाए या फिर ऑनलाइन परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जाए। जगदीश गुप्ता ने कहा कि कोरोनावायरस जिस गति से चल रहा है उसके मद्देनजर छात्रों को परीक्षा में बैठाकर जोखिम नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने विकल्प प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्रों का भविष्य खराब ना हो, इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा एकमात्र विकल्प है। आज की परिस्थिति में सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा वर्क फ्रॉम होम काम करवाया जा रहा है तो ऑनलाइन परीक्षा क्यों नहीं आयोजित की जा सकती? गौरतलब है कि देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री परीक्षा रद्द करने की मांग भारत सरकार से कर चुके हैं एवं छात्रों के बहुत बड़े वर्ग की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार को इसके पर विचार अवश्य करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post