• आई आई टी की तैयारी  के लिये जगप्रसिद्ध होने के  बाद अब म्यूजिक में आनंद कुमार की सुपर 30 की तर्ज पर म्यूजिक सुपर 30  लांच
  •  बलदेव काकड़ी से मिले गुरु मंत्र को बांटने के इरादे से लाये अपना म्यूजिक लेबल आई बी  पंजाबी सिंगर शहज़ादा राज 30 नवोदित सिंगर्स को करेंगे ट्रैन अपने स्टूडियो में 




प्रवेश फरंड चंडीगढ़ 


*पंजाबी सिंगर शहज़ादा राज*  माहिया , क्लब फीवर ,फॉरगेट, वेहड़ा,मौसम आदि हरमन प्यारे गीतों के बाद अब पेश कर रहे हैं अपना अगला डिवोशनल ट्रैक वह भी अपने म्यूजिक लेबल आई बी म्यूजिक बैनर तले ये बैनर पंजाबी सिंगिंग को नए आयामों तक लेकर जाएगा ,हर जॉनर के नए सिंगर्स को बड़े  लेबल का प्लेटफार्म देना रहेगा मकसद , टैलेंटेड सिंगर्स को प्रोमोट करने के लिए कुछ बड़े इरादे से जाने माने  आई बी म्यूजिक टीम पंजाबी गायक प्रोड्यूसर् पूजा महाजन ,म्यूजिक डायरेक्टर तारी बीट ब्रेकर, के साथ  *जय माँ बगलामुखी* ट्रैक की लांचिंग सेरेमनी पर चंडीगढ़ पहुंचे। जय माँ बगलामुखी डिवोशनल ट्रैक है व दर्शकों को पहले हिट ट्रैक की तरह इस बार भी भक्ति रस में सरोबार कर देगा। 

सिंगर शहज़ादा राज ने बताया कि अपने उस्ताद  बलदेव काकड़ी   से संगीत की शिक्षा ली व रोजाना रियाज व साधना के बलबूते पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लगभग हर कलाकार व  बैनर संग काम किया है लेकिन नवोदित कलाकारों के मार्गदर्शन से  म्यूजिक की भूख मिटती है व आत्मा तृप्त हो जाती है , युवाओं को रातों रात स्टार बनने के बजाय म्यूजिक के मूल शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post