चंडीगढ़ 

कायस्थ सभा , चंडीगढ़  और  लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ के संयुक्त प्रयास से कल  दिनांक 18 मई 2021, मंगलवार को "कोविड 19 टीकाकरण शिविर" का आयोजन  श्री शिव मानस मंदिर (ट्रिब्यून चौक के नजदीक, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2, चंडीगढ़) के प्रांगण में किया जा रहा है।  इस शिविर में टीकाकरण की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी एवं टीकाकरण की शुरुआत श्री जगजीत सिंह, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज , चंडीगढ़  द्वारा किया जायेगा जिसमे मुख्या अतिथि के रूप में श्री अवि भसीन, स्टेट कन्वीनर बीजेपी इंडस्ट्री सेल , श्री मनीष निगम , कायस्थ सभा , श्री युद्धवीर कौड़ा अध्यक्ष  लघु उद्योग भारती एवं श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव अध्यक्षा कायस्थ सभा चंडीगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग इस टीकाकरण शिविर के आकार मुफ्त टीका लगवा सकते हैं । शिविर में आते समय अपने साथ अपना आधार कार्ड एवं covid 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा , शिविर  में हाथों को सेनिटाइज करते हुए सामाजिक दूरी पर भी ध्यान देना आवश्यक होगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post