हरियाणा के पलवल इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर एक युवती के साथ 28 लोगों ने गैंगरेप किया है। घटना तीन मई की है जिसके बाद युवती के बयानों पर अब केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली युवती ने शिकायत दी है कि उसकी दोस्ती सागर नामक युवक से फेसबुक पर हुई थी। जिसके बाद सागर ने उसके शादी का झांसा दिया। पीड़िता का आरोप है कि तीन मई को आरोपी ने उसे मिलने के बहाने बुलाया था। युवती ने बताया कि उसने अपने परिजनों से मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन गांव रामगढ़ लेकर जाने की बजाय दूसरी जगह खेतों में ट्यूबवेल पर ले गया।


पुलिस के अनुसार वहां रात भर सागर, उसके भाई सहित सभी 22 लोगों ने उससे दुष्कर्म किया। सुबह होने पर सागर उसे गांव के निकट अपने दोस्त आकाश कबाड़ी के घर ले गया। वहां पर कबाड़ी सहित उसके छह साथियों ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद सागर अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे गाड़ी में डालकर बदरपुर बार्डर पर फेंककर भाग गया।


पीड़ित युवती किसी तरह अपने घर पहुंची तथा उसी दिन से बेहोशी की हालत में है। बुधवार को वह परिजनों के साथ हसनपुर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी ने बताया कि युवती की डाक्टरी जांच के बाद सागर, समुंदर व आकाश कबाड़ी सहित 28 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post