चंडीगढ़, 12 मई, 2021:
संतोख अस्पताल, सेक्टर 38 ने महामारी के दौरान नर्सों द्वारा सरहानीय के लिए करने के लिए नर्सेस डे दिवस मनाया। नर्सों ने हेल्थकेयर की दिशा में काफी योगदान दिया है ।
इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन, सेक्टर 38ए और बी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने नर्सिस को सम्मानित किया। भारत में हर साल 12 मई को नेशनल नर्सिस डे मनाया जाता है ताकि याद दिलाया जा सके कि नर्सें समाज की सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं ।
संतोख अस्पताल में नर्सों द्वारा निभाई गई अमूल्य भूमिका अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ कुलदीप सिंह संतोख ने कहा, हमारी नर्सों के असाधारण कौशल और धैर्य ने हमें कठिन समय को देखने में मदद की है । अपने स्वयं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए किसी भी चिंता के बिना रोगियों की मदद करने के लिए उनके दृढ़ संकल्प व दयालुता का एक सच्चा कार्य है जो कि केवल एक नर्स हो सकती है ।
Post a Comment