कोरोना की वजह से देशभर के सभी राज्यों में लॉकडाउन लगाया हुआ। जिसकी वजह से लोग अपने घरों में कैद है। लेकिन जरुरी काम के लिए अगर आपको बाहर जाना पड़ रहा है तो आपके लिए सरकार ने ई-पास की व्यवस्था की हुई है।
रोजोना लाखों ई-पास के आवेदन किए जाते है। लेकिन पुलिस के पास के ऐसा आवेदन आया जिसे देखकर सब हैरान हो गए। दरअसल एक युवक ने सेक्स के लिए बाहर जाने की इजाजत मांगते हुए ई-पास की दरख्वास्त कर दी।
ये मामला केरल का है, जहां राज्य की कुन्नूर पुलिस को ई-पास के लिए अनूठा आवेदन मिला। इसमें इरिनेव इलाके के कन्नापुरम के एक व्यक्ति ने सेक्स के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत बताते हुए ई-पास की गुहार लगाई। युवक शाम 6 बजे के वक्त कन्नूर में ‘काम’ के लिए एक जगह पर जाना चाहता था।
जब कुन्नूर के सहायक पुलिस आयुक्त ने उक्त व्यक्ति के ई-पास के आवेदन में वजह पढ़ी तो उनका दिमाग ठनक गया। उन्होंने वेलापट्टनम पुलिस थाने को को निर्देश दिया कि इस व्यक्ति को पकड़कर ‘पूछताछ’ की जाए।
Post a Comment