चंडीगढ



आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी व सांसद डा सुशील गुप्ता ने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ गूगल मीटिंग की। जिसमें हरियाणा में कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एकमत से प्रस्ताव पास हुआ कि हमें राजनीति ना करते हुए प्रदेश के लोगों की इस महामारी में हर स्तर पर मदद करते रहना है।

गूगल मीटिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में हरियाणा के सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल हुई। 

सांसद डा गुप्ता ने बैठक के उपरांत कहा कि आज का सबसे बडा मुददा देश में कोरोना की वैक्सीन को विदेश भेजे जाने का है। देश में आज इस महामारी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। 

डा गुप्ता ने कहा कि हमें प्रदेशवासियों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान को जल्द से जल्द पूरा करना होगा।

उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि गांव-गांव में कोरोना से बचाव तथा उसके बारें में अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचाएं।

उन्होेंने कार्यकर्ताओं से कहा सेवा के अलावा अगर कहीं सरकार और प्रशासन से लापरवाही होती है तो उस पर आवाज भी उठाए।

उन्होंने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से प्रतिदिन मीटिंग करने को भी कहा, ताकि हरियाणा प्रदेश के अंदर जनता से जुडी हर समस्याओं पर हम चर्चा करेंगे और उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post