- चण्डीगढ़ के पुलिस प्रमुख से सुरक्षा मुहैया कराने व धमकाने वालों पर कानूनी करवाई करने की मांग की
चण्डीगढ़ :
अखिल भारतीय संत समिति (पंजाब), चण्डीगढ़ के अध्यक्ष स्वामी डॉ. दिनेश्वरानन्द, जिन्होंने पंजाब में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सघन अभियान छेड़ा हुआ है, को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ना सिर्फ फोन पर, बल्कि वीडियो कालिंग के जरिये भी धमकियाँ मिली हैं। उन्होंने आज इस सम्बन्ध में चण्डीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय बेनीवाल को पत्र लिख कर अवगत कराया है। स्वामी डॉ. दिनेश्वरानन्द ने आज इस संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी।
उन्होंने संगीन आरोप लगाया कि पंजाब में विदेशी ताकतों द्वारा बड़े पैमाने पर देश विरोधी युवाओं को तैयार करने के लिए करोड़ों रुपया भेजा जा रहा है व धर्मान्तरण कराया जा रहा है जोकि बेहद चिंता का विषय है। उनके मुताबिक उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई व इस दिशा में काम करना शुरू किया जो ऐसा कृत्य करने वाले उन्हें धमकियाँ देने लग गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें गत रोज फोन नं. +923037580902 से पहले फोन व बाद में वीडियो कालिंग के जरिये धमकाया गया व गाली गलौच करने के अलावा तमंचा भी दिखाया गया। उन्होंने चण्डीगढ़ के पुलिस प्रमुख से सुरक्षा मुहैया कराने व धमकाने वालों का पता लगाने एवं उन्हें पकड़ कर कानूनी करवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि विदेशों से आ रही धनराशि के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी भली भांति अवगत है क्योंकि उन्होंने वहाँ भी सम्पर्क करके देश विरोधी तत्वों को मिल रही राशि के बारे में कई जानकारियां जुटाईं हैं। स्वामी डॉ. दिनेश्वरानन्द ने कहा कि वे जल्द हीउनके द्वारा उठाए गए मुद्दों के बाबत प्रमाण सहित सामने आएँगे।
Post a Comment