• सिटीवूफर ' चंडीगढ़ इन स्प्रिंग '  फोटोग्राफी एवं कविता प्रतियोगिता रिवरडेल एरोविस्टा में संपन्न हुई।



चंडीगढ़ 


 सिटीवूफर द्वारा आयोजित फोटोग्राफी एवं कविता प्रतियोगिता ' चंडीगढ़ इन स्प्रिंग ' हाल ही में प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी रिवरडेल एरोविस्टा के सहयोग से संपन्न की गयी। प्रतियोगिता का आयोजन ट्राइसिटी शटरबग्स को मौका देने तथा चंडीगढ़ में वसंत के जीवंत रंगों को जानने और प्रकृति के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया था।


प्रतियोगिता के दौरान उत्साही लोगों द्वारा 181 तस्वीरें और 70 कविताएं प्राप्त हुईं। प्रतियोगिता उन कवियों के लिए भी खुली थी जो कि वसंत विषय पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करना चाहते थे। विजेताओं को रिवरडेल एरोविस्टा की साइट पर रोमांचक और नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, साथ ही कोविड़-19 मानदंडों का पालन करते हुए तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 4 दिनों में इन्हे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित और सम्मानित किया गया।


प्रोफेशनल वर्ग में अमित सामा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि विजय वर्मा और कवलजीत सिंह ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। अमेच्योर वर्ग में विष्णु वर्मा को विजेता घोषित किया गया तथा प्रतिभा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया।


'चंडीगढ़ इन स्प्रिंग ' कविता प्रतियोगिता में पूनम कपूर ने पहला, गायत्री शर्मा ने दूसरा तथा नेहा मेहता ने तीसरा स्थान हासिल किया। ' चंडीगढ़ इन स्प्रिंग ' फोटोग्राफी अर्ली बर्ड प्रतियोगिता के अमेच्योर वर्ग में अनुज कुमार और उर्वशी खुराना को विजेता घोषित किया गया, जबकि कविता में रेखा भारद्वाज ने प्रतियोगिता जीती। "कमेंट ए वर्ड फॉर स्प्रिंग" और "कैप्शन दिस पिक्चर कॉन्टेस्ट" में क्रमश: आशी शर्मा और शिवानी रवि को विजेता घोषित किया गया। 


इस अवसर पर बोलते हुए,  क्यूरेटर डॉ अनु दुआ सहगल ने कहा, प्रतियोगियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा।


प्रविष्टियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाली एक समिति द्वारा किया गया।


कर्नल इंद्रजीत कुमार रिवरडेल एरोविस्टा ग्रुप के स्ट्रैटेजिक प्लानिंग एंड कॉरपोरेट रिलेशंस के अध्यक्ष ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, बसंत ऐसा मौसम है जब शहर सर्दियों के परिदृश्य से जीवंत रंगों के एक सुंदर परिवर्तन से गुजरता है। मैं अपने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरों और शब्दों से इस सीजन की सुंदरता का प्रतिनिधित्व किया।”


कुल 20 विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों के बीच सम्मानित किया गया जिसमे कि नकद पुरस्कार और एक लाख से अधिक मूल्य के वाउचर दिए गए, जो कि आयोजन के विभिन्न भागीदारों द्वारा समर्थित थे। जिनमें जे जे निक्कामल ज्वैलर्स, अनुस्वर, सुल्तान, बाबा डेयरी, थंडर जोन, सिनेपोलिस आदि शामिल थे।


सिटीवूफर के संस्थापक सुमीत सोनी ने कहा,  ' चंडीगढ़ इन स्प्रिंग'  प्रतियोगिता कई लोगों के लिए चंडीगढ़ के रंगो को कैद करने और कठिन समय में उज्जवल पक्ष को देखने के लिए एक नई राहत के रूप में आया है। मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं, साथ ही हम सिटीवूफर द्वारा निकट भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post