चंडीगढ़, 22 मई

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस की मार से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं, जिससे प्रदेश के लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सके। 

शनिवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर पंजाब वासियों के लिए बहुत घातक साबित हुई है और अब ब्लैक फंगस की आ रही समस्या ने मौतों की संख्या में ओर बढ़ौतरी कर दी है। उन्होंने दोष लगाया कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में उचित प्रबंध नहीं किये। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चेतावनी के बावजूद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों, नर्सों, पैरा मेडीकल स्टाफ समेत तकनीकी प्रणाली का कोई प्रबंध ही नहीं किया गया।

चीमा ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीज़ों का जीवन बचाने के लिए जहां दवाओं की कमी रही, वहीं वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी के कारण सैंकड़े व्यक्तियों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से मेडीकल ऑक्सीजन गैस का प्रबंध न किए जाने के कारण गंभीर पीड़ित मरीज़ों की जान बचाने के लिए औद्योगिक ऑक्सीजन गैस की मज़बूरी वश प्रयोग करनी पड़ी, जिस कारण ब्लैक फंगस की नई समस्या पैदा हो गई। जिस के लिए सीधे तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ज़िम्मेदार है। 

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि देश के वैज्ञानिक और माहिर डाक्टरों ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के खिलाफ टीकाकरण मुहिम तेजी के साथ चलाने के आदेश दिए हैं, परन्तु कैप्टन सरकार अभी तक टीकों की अपेक्षित मात्रा का प्रबंध नहीं कर सकी। टीकों की कमी के कारण पंजाब में टीका केंद्र बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बड़ी आबादी गांवों में रहती है और अब कोरोना महामारी गांवों में भी पैर पसार चुकी है, परन्तु सरकार ने गांवों में टीकाकरण मुहिम की ओर कोई कदम नहीं उठाया। चीमा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते कहा कि गांवों में टीका केंद्र खोलें जाएं, जिससे गांवों वासियों को टीकाकरण का लाभ समय पर मिल सके। इस के साथ ही सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों और अन्य स्टाफ, दवाएं, वेंटिलेटर, मेडीकल ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों का प्रबंध किया जाए।   

Post a Comment

Previous Post Next Post