• महिला कांग्रेस चंडीगढ़ ने किया ऐलान 





शनिवार को चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्षा दीपा दुबे ने वार्ड नंबर 4 की पार्षद और महिला मोर्चा बीजेपी की अध्यक्ष सुनीता धवन के वार्ड का मुआयना किया ओर देखा कि सुनीता धवन सेनेटरी कमेटी के मेंबर भी है लेकिन उनके वार्ड नंबर 4 की सेक्टर 24 की इतनी है नंदनी है हालत है कि जगह-जगह कूड़े के ढेर, रोड गलियों का बुरा हाल, पादपों में लाइट के खबो से लाइट गायब है पार्कों में टूटे बेंच लगे हुए हैं और पार्कों में बड़े-बड़े खड़े हुए हुए हैं जहां पर कभी भी कोई बुजुर्ग और बच्चे उसमें गिर सकते हैं।

दीपा ने कहा कि सुनीता धवन  अपने वार्ड में चुनावों के बाद नहीं दिखी और 


दीपा ने बताया कि बीजेपी शासित नगर निगम 1 महीने का स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है लेकिन सेक्टर 24 की हालत यह दर्शाती है कि चंडीगढ़ क्यों इतने पीछे रैंकिंग में चला गया है।

जगह जगह पत्तों के ढेर लगे हुए हैं। घरों के बैक लाने में झाड़ियां, कूड़ा और मलवा पड़ा है लेकिन नगर निगम को कोई सुध नहीं है।


दीपा ने कहा कि ना तो चंडीगढ़ की सांसद ना चंडीगढ़ का मेयर और ना ही बीजेपी के पार्षद अपने क्षेत्र में कोई कार्य कर रहे हैं सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं ।

दीपा ने कहा कि बीजेपी के पार्षद सिर्फ चुनावों में मेडकी डाडू  की तरह अपने वार्डों में बाहर आ जाते हैं लेकिन जनता से बीजेपी को और बीजेपी के पदाधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है।


दीपा ने कहा कि पार्षद का कार्य है अपने वार्ड की समस्याओं को सुलझाना और अपने वार्ड को स्वच्छता में नंबर 1 पिलाना लेकिन जब से बीजेपी के पार्षद बनते आए हैं तब से चंडीगढ़ की रैंकिंग एक नंबर से 100 नंबर पर आ गई है लेकिन बीजेपी शासित नगर निगम को जनता से कोई लेना देना नहीं है और ना ही इस करोना की महामारी में  स्वच्छता का कोई मतलब नहीं लगता ।

Post a Comment

أحدث أقدم