ख़बरें ऑनलाइन ब्यूरो 

पाकिस्तान के मशहूर सूफी गायक आरिफ लोहार की पत्नी का निधन हो चुका है | पाकिस्तानी जियो न्यूज के मुताबिक उनकी पत्नी रजिया कुछ समय पहले से बीमार चल रही थी | जिसके कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | जहां उनकी हालत में सुधार ना होते हुए उनका देहांत हो गया | इससे गायक आरिफ लोहार एवं पाकिस्तानी सूफियाना गायकी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी | आपको बता दें कि सूफी गायक आरिफ लोहार तकरीबन 70 के दशक से अपनी गायकी का परचम पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विश्वभर में लहरा चुके हैं |



Post a Comment

Previous Post Next Post