चण्डीगढ़ :
अखिल भारतीय गायत्री परिवार की ओर से आज भारतीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। मोहाली और चंडीगढ़ के विभिन्न जगह पर पौधे लगा कुछ विशेष संकल्प भी लिए गए। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी उमाशंकर शर्मा ने बताया की गायत्री परिवार की तरफ से , इस वर्ष मानसून की शुरुआत होते ही, ट्राइसिटी और समीप वर्ती क्षेत्रों में सभी गायत्री परिवार के परिजनों , जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण सेवा सोसायटी चंडीगढ़, ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ ऑल इंडिया भूमिहार सेवा संघ , सार्थक सोसायटी पंचकूला ओर ट्राइसिटी पूर्वांचल परिवार के सहयोग से 10,000 फलदार छायादार और औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो की शहर की सुंदरता के साथ साथ पर्यावरण के प्रति भी अहम कदम साबित होगा।
यशपाल तिवारी , ट्रस्टी गायत्री परिवार चंडीगढ़ और महासचिव ब्राम्हण सभा चंडीगढ़, ने बताया कि आज इसकी शुरुआत भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़ में ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान ब्राह्मण सभा की ओर से औषधीय पौधे अश्वगंधा, गुड़मार वह कालमेघ, शक्तिपीठ मोहाली में औषधीय पौधे और गायत्री मानस चेतना केंद्र सारंगपुर में त्रिवेणी और फलदार पौधे, लगाकर किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ और गायत्री परिवार ट्रस्ट के अत्यंत निकटतम सहयोगी प्रभुनाथ शाही की उपस्थिति में संकल्प लिया गया की विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरुआत करके आने वाले समय में पूरे ट्राइसिटी में पौधारोपण का कार्य चलता रहेगा।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ ने भी अपनी भूमिका निभाने का आश्वासन दिया । प्रभुनाथ शाही ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया और बताया कि पौधे लगाने के साथ इनको बचाना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने अपने सूत्र हमारा पर्यावरण हमारा भगवान का आह्वान किया । मुख्य समन्वयक प्रकाश चंद शर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए सब का धन्यवाद किया, और आगामी लक्ष्य को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी। आज इस पौधारोपण कार्यक्रम में लखन पाल , वेद प्रकाश शर्मा , दलवीर सिंह और लोकेश सहित सौरव शर्मा भी शामिल हुए।
إرسال تعليق