• पंजाबी फ़िल्म  जट्ट पंजाब दा का  सुपरहिट गीत अब  डुएट वीडियो ट्रैक के रूप में पेश
  • पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अब विश्वस्तरीय पहचान के साथ बुलंदियों को छूने को तैयार है -राखी हुंदल



प्रवेश फरंड चंडीगढ़

कोविड के चलते दुनिया में कई बदलाव देखने को मिल रहे है , पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी कई एक्सपेरिमेंट हो रहे है , सुरिंदर शिंदा ने भी अपने सुपर डुपर हिट गीत  *नवां लै लिया ट्रक तेरे यार ने बाबेयाँ दे चल चलिये*  को नए कलेवर में पेश किया है ,  ढाबा सेक्टर 7 में हुई रिलीज सेरेमनी में सुरिंदर शिंदा व भट्टी भरिवाला ने बताया की  इस  हरमन अजीज गीत को जनता ने खूब सराहा था ,इसीलिए इस को नए कलेवर में  वीडियो  ट्रैक  के रूप में पेश किया जा रहा है, खासकर पंजाबी फिल्मों की मकबूल अदाकारा  राखी हुंदल  ने भी अपनी कलाकारी के जलवे बिखेरे हैं।लांच पर उपस्थित रहे राइटर देव थ्रिकेवाला व भट्टी भरिवाला  , संगीत लाली धालीवाल, प्रोड्यूसर कश्मीर सिंह सोहल, कुलजीत सिंह खालसा,सतरंग एंटरटेनर व वीडियो फिल्मांकन बाबी बाजवा , अदाकारा राखी हुंदल आदि जाने माने कलाकार 

**कोरोना ने यूट्यूब पर आने का दिया आईडिया* 

शिंदा  ने बताया कि उनकी शुरुआत लाइव अखाड़ों से हुई है। वह आज भी अखाड़ों को पहल देते हैं लेकिन कोरोना महामारी ने हालात बदल दिए हैं। इस समय पर अखाड़े लगाना संभव नहीं है। ऐसे में दर्शकों तक पहुंचने के लिए उन्होंने मॉडर्न कल्चर को चुना और वीडियो और आडियो का सहारा लिया है। उन्होंने बताया कि जब वह ऑनलाइन माध्यम पर आए तो अपनों ने कुछ नया करने की सलाह दी, जिसके बाद मैंने इसी गाने काे सिंगल के बजाय ड्यूट करने की सोच बनाई और आज इसे लांच कर पा रहे हैं।


**आगे बढ़ने के लिए समय के संग बदलाव आवश्यक*


गाने के बदले स्टाइल पर सुरेंद्र शिंदा ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए आधुनिकता को अपनाना जरूरी है। यदि आप पुराने रीति रिवाजों और तरीकों को संभालकर उसी के साथ चलना चाहते हैं तो पीढ़ी हमें नहीं समझ सकती और हम उन्हें समझने में परेशान हाेते है जिसका परिणाम बुरा होता है। 

Post a Comment

أحدث أقدم