• चंडीगढ़ कोविड केयर सेंटर में गूंज रहा संगीत, संक्रमित के साथ PPE किट पहन कर झूमे कलाकार नोबी सिंह 
  • सेंटर में दाखिल संक्रमितों के लिए खुशनुमा माहौल बनाने के लिए की गई यह पहल


Chandigarh  

शहर में खोले गए कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों का ख्याल रखने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे है। आज शहर के श्री अरबिंदो स्कूल सेक्टर-27 में चल रहे बड्डी औरो मिनी कोविड केयर सेंटर में दाखिल संक्रमितों के लिए खुशनुमा माहौल बनाया गया। शहर के जाने माने पाॅलीवुड सिंगर नोबी  सिंह ने PPE किट  कई पॉपुलर गीत सुनाए।


दरअसल कोविड का खौफ बहुत हद तक इंसान को भयभीत कर देता है। खासकर जब अस्पताल जाने की नौबत आ जाये तो, बीमारी के डर से हर इंसान की हालत खराब हो जाती है। कोई भी उनके नजदीक नहीं फटकता। ऐसे में यदि कोई जाना माना सिंगर उनके मनपंसद गीत गुनगुना दे, तो सुकून, खुशी, पाॅजिटिविटी आ जाती है। ऐसा ही हुआ भी नोबी  ने शुरुआत की ड्रीम गर्ल फिर अगले गीत के बोल रहे मेनू लहंगा लैदे महंगा सहित कई गीतों को सुनाया और संक्रमितों के साथ कोविड गाइड लाइन को पालन करते हुए डांस किया। सेंटर की संचालिका सोशल एक्टिविस्ट सरताज लांबा ने सिंगर नोबी  के इस सराहनीय कदम की भरपूर सराहना की व हर हफ्ते ऐसी महफिल सजाने की सिफारिश भी की।

नोबी  जिसके हाल ही में कई वीडियो डांस स्टेप व ट्रैक सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुए थे ,ने कहा कि आज उनके दिल को भी सुकून मिला है। इन संक्रमित लोगों की वाहवाही व हौसला अफजाई इंस्टाग्राम के मिलियन हिट्स से अधिक मूल्यवान है। उन्होंने आज खुलेआम किसी भी कोविड सेंटर पर फ्री परफॉर्मेंस का वायदा किया। जहां से भी कोई रिक्वेस्ट आएगी में उसे जरूर पूरी करूंगा। सेंटर के डॉक्टर अवनीत बानी लांबा व डॉ. डी एस चौहान ने कहा कि ऐसे उपक्रम मरीजों का मानसिक तनाव काफी हद तक कम करने में सहायक होते हैं। महामारी में समाज के हर वर्ग के कलाकारों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post