- पालतू जानवरों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें
चंडीगढ
राजेश रॉय डी सी ,आई आर एस, डॉ नीरजा चावला, महक , डॉ नीतू गौड़ प्रोफेसर ग्रिड ने फर एवर फ़्रेंड्स व चितकारा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को घरों के आस पास के जानवरों को अपनाने का पैगाम दिया , फर एवर फ्रेंड्स के विकास लूथरा व समाजसेवी विशाल अरोड़ा ने विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद दिया । महक ने बिन मां की प्यारे पप्पी को गोद लिया, डॉ नीरजा चावला ने अपनी प्यारी पेट् डॉग के स्मृति में अपने घर की दीवार पर उसका म्यूरल बनवाकर उसे अपनी यादों में संजोए रखा है व सभी को जानवरों को अपनाने का संदेश दिया
إرسال تعليق