• ...पंजाब में लोगों के लिए ‘क’ से कांग्रेस, ‘क’ कलेश 
  • ...न का कांग्रेस पंजाब को कोई भविष्य है, न पंजाब को कोई भविष्य दे सकती है- राघव चढ्ढा
  • ...पंजाब के लोगों को केवल आम आदमी पार्टी से है उम्मीद, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी-राघव चढ्ढा
  • ...चुनावों के मद्देनजर बिजली के बिल में 25-50 पैसे  (चवन्नी-अठनी) प्रति यूनिट की कमी करके लोगों को बेवकूफ़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं कैप्टन-विधायक राघव चढ्ढा
  • ...केजरीवाल मॉडल में लोगों को बिजली मुफ्त मिलती है, कैप्टन सरकार मॉडल में लोगों को पूरे देश में से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है
  • ...सत्ता संभालने के बाद कैप्टन ने कई गुणा बिजली के बिल बढ़ाए 
  • ...कैप्टन का ‘घर घर रोजग़ार’ का वायदा कांग्रेसी विधायकों और मंत्रियों के बेटों को ही दे रहे हैं लाभ




चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह-इंचार्ज और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने सरकार की ओर से बिजली की कीमतों में 50 पैसे कमी करने पर टिप्पणी करते कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने अपने राज काल के चार सालों में बिजली के बिलों में भारी बढ़ौतरी की है, परन्तु अब आखिरी साल में बिजली के बिल में प्रति यूनिट चवन्नी-अठनी की कमी करके लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कथित ज्यादा बिजली पैदा करने वाला प्रदेश देश में से सबसे महंगी बिजली बेच रहा है। पंजाब के लोग कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ड्रामेबाजी और धोखेबाजी को समझ चुके हैं और 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाऐंगे।

बुधवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों के सामने एक आम आदमी पार्टी का दिल्ली की केजरीवाल सरकार मॉडल है, जहां लोगों को बिजली का बिल ही नहीं देना पड़ता। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का पंजाब में कैप्टन सरकार मॉडल है, जहां लोगों को पूरे देश में से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद कैप्टन ने कई गुणा बिजली के बिल बढ़ाए हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बादल सरकार समय पर पावर कंपनियों के साथ किये गए बिजली समझौतों के बारे में वाइट पेपर जारी करे और बिजली खरीद समझौते रद्द करने के वायदे झूठे साबित हुए। उन दोष लगाया कि ‘घर घर रोजग़ार’ का वायदा करके कैप्टन अमरिन्दर सिंह केवल कांग्रेसी विधायकों और मंत्रियों के बेटों को ही नौकरी का लाभ दे रहे हैं। आम परिवारों के बच्चे करोड़ों रुपए खर्च कर अच्छे भविष्य की उम्मीद में विदेशों की तरफ जा रहे, क्यों पंजाब का भविष्य कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों ने बर्बाद कर दिया है।

विधायक चड्ढा ने कहा कांग्रेस सरकार के मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री कोरोना महामारी से लडऩे की जगह आपस में लड़ रहे हैं। कोरोना वायरस से इलाज के लिए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवाएं, वेंटिलेटर, स्टाफ और आई.सी.यू बैडों का कोई प्रबंध ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की वायदा खिलाफी के कारण कांग्रेस पंजाब को कोई भविष्य नहीं दे सकती और न ही पंजाब में उसका कोई भविष्य है। आज प्रदेश में ‘क’ कांग्रेस और ‘क’ कलेश ही चल रहा है। कांग्रेस पार्टी खुद वेंटिलेटर पर पड़ी है, कोई दवा, रेमडेसिविर या प्लाज्मा थरैपी उसे नहीं बचा सकती। चड्ढा ने कहा कि इस समय पंजाब के लोगों को केवल आम आदमी पार्टी से उम्मीद है और पूर्ण बहुमत के साथ पंजाब में पार्टी की सरकार बनेगी। पंजाब के लोग केवल आम आदमी पार्टी से उम्मीद रख रहे हैं कि आप की सरकार ही पंजाब को फिर से खुशहाल बना सकती है। इस समय पंजाब के विधायक और यूथ विंग के प्रदेश प्रधान मीत हेयर और पार्टी के महा सचिव हरचन्द सिंह बरसट भी उपस्थित थे।

 

Post a Comment

أحدث أقدم