चंडीगढ़ 



आज गायत्री जयंती के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की से और गायत्री मानस चेतना केंद्र सारंगपुर, चंडीगढ़   एवं  शक्तिपीठ मोहाली में विश्व कल्याण एवं शांति के लिए कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण रक्षा के लिए अपने संकल्प के तहत औषधीय पौधों का वितरण अपने सहयोगी संस्थाओं जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण सेवा सोसायटी, भूमिहार सेवा संघ, ब्राह्मण सभा, सार्थक सेवा सोसायटी ,भारत विकास परिषद एवं विहंगम योग संस्थान तथा पूर्वांचल परिवार के साथ मिलकर शुरू किया। 


संस्था के मुख्य ट्रस्टी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर हम सब ने जो 10000 पौधे रोपने का लक्ष्य संकल्पित किया था इनमे अधिक से अधिक औषधीय पौधे श्रद्धालुओं को घर में लगाने के लिए दिए जाएंगे और मानसून के आते ही छायादार और फलदार पौधे निर्धारित स्थनों पर लगाए जाएंगे । इन  पौधों को   वितरित किए जाने का पहला चरण आज किया गया है।


 इस अवसर पर उपस्थित गायत्री परिजन  प्रभु नाथ शाही ने कहा की गायत्री जयंती के पावन अवसर पर प्रसाद स्वरूप औषधीय पौधे देकर सभी को उसके उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही शाही ने विश्व योग दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि इस कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में योग एवं औषधीय पौधों के उपयोग का समन्वय हमारे दिनचर्या में बहुत जरूरी है ,साथ ही हमें औषधीय पौधों तथा योग को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए तथा बच्चों को इसके प्रति प्रेरित करना चाहिए। 


 ब्राह्मण सभा के महासचिव एवं ट्रस्टी यशपाल तिवारी ने सभी को जल्द से जल्द टीकाकरण करा कर अपने को सुरक्षा के घेरे मे रखने की अपील की, जिससे किसी भी तरह की कोरोना लहर से आगे बचा जा सके। 


मुख्य समन्वयक  प्रकाश चंद्र शर्मा  ने अंत में सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया और विश्व कल्याण की कामना की।  इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा , राम लखन पाल,  मंगतराम शर्मा , सुरेंद्र तोमर , दलवीर सिंह , रविंद्र कुमार शर्मा , श्रीमती उषा दुबे और सिताब सिंह का सहयोग प्रशंसनीय रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم