- ... मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा 14 जून को प्रातःकाल 11 बजे बैठेंगे भूख हड़ताल पर
- .... मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और मनप्रीत बादल के ख़िलाफ़ एस.सी /एस.टी एक्ट अधीन केस दर्ज किया जाए
चंडीगढ़
पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से दलित वर्ग के लाखों विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (वज़ीफ़ा) राशी खुर्द-बुर्द करने के रोष के तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के गृह के समक्ष सोमवार 14 जून को प्रातःकाल 11 बजे घेराव और भूख हड़ताल शुरू की जायेगी। यह ऐलान करते आप के सीनियर नेता और विधान सभा हलका पायल के इंचार्ज मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि जब तक कांग्रेस सरकार एस.सी विद्यार्थियों की बकाया राशी 1539 करोड़ रुपए जारी नहीं करती तब तक आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार भूख हड़ताल जारी रखी जायेगी।
रविवार को पार्टी के मुख्य दफ़्तर से जारी बयान के द्वारा आप के सीनियर नेता मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने दलित समाज के विद्यार्थियों के हाथों में किताबें दीं थीं, परन्तु कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सरकार दलित विद्यार्थियों के हाथों में से किताबें छीन रही है। जिस को आम आदमी पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पहले प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली अकाली दल बादल और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दलितों के हकों पर डाका मारा था और अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार दलितों के हकों पर डाके मार रही है।
मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा ने दोष लगाया कि सीनियर आई.ए.एस अधिकारी कृपा सिरोज शंकर की तरफ से दी गई जांच रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि दलित विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भेजी गई करोड़ों रुपए की ग्रांट में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने बड़ा घोटाला किया है और अपने चहेते दो कालेजों को करोड़ों रुपए की वज़ीफ़ा राशी दी है, जब कि इन कालेजों का कोई वाज़ूद ही नहीं है। ग्यासपुरा ने यह भी दोष लगाया कि कांग्रेस सरकार के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपनी ज़िम्मेदारी न निभाते केंद्र सरकार की तरफ से भेजी वज़ीफ़ा रकम का सही प्रयोग नहीं किया, बल्कि दलित विद्यादरथियों के हकों पर डाका मार कर उनके भविष्य के साथ खीलवाड़ किया है। उन्होंने मांग की है कि दोनों कैबिनेट मंत्रियों साधु सिंह धर्मसोत और मनप्रीत सिंह बादल ख़िलाफ़ एस.सी /एस.टी एक्ट अधीन केस दर्ज किया जाये और उनको तुरंत कैबिनेट से बाहर किया जाये।
ग्यासपुरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी दलित विद्यार्थियों के हकों के लिए संघर्ष करती रहेगी और 14 जून सोमवार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के गृह पर दलित विद्यार्थियों के हक में संघर्ष शुरू करके सरकार को दलित विद्यार्थियों की वज़ीफ़ा राशी जारी करने के लिए मजबूर कर देगी।
Post a Comment