चंडीगढ़

: आज पंजाब जिम वेलफेयर सोसाइटी ने  माननीय स्वास्थ्य मंत्री एस. बलबीर सिंह सिद्धू  को चंडीगढ़ में एक ज्ञापन दिया गया। बलबीर सिद्धू ने उन्हें  आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द जिम फिर से खोल दिए जाएंगे और बताया की  उन्होंने सोसायटी का  ज्ञापन पंजाब सरकार को भेज दिया है। इस बैठक में यूथ कांग्रेस के महासचिव और जीरकपुर नगर निगम के अध्यक्ष उदयवीर ढिल्लों और डेराबस्सी नगर निगम रंजीत सिंह रेड्डी ने युवाओं का समर्थन किया और जिम को जल्द से जल्द फिर से खोलने की जिम मालिकों की मांग का समर्थन किया 

पंजाब  जिम वेलफेयर सोसाइटी के नवनीत सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री सूरज भान और लुधिअना से  मोनू सबरवाल  पूरे पंजाब में  जिमों को फिर से खोलने के लिए प्रयासरत हैं  जिन्हें सरकार ने COVID-19 की दूसरी लहर में बंद कर दिया है।

 मौजूदा हालत में जिम मालिकों व् मुलाजिमों को  परिवार का पालन लगभग असंभव सा लग रहा है  क्योंकि सरकार द्वारा जिम बंद कर दिए गए हैं और युवाओं के पास परिवार की जिम्मेदारियों को चलाने के लिए आय का कोई अन्य वैकल्पिक स्रोत नहीं है जिससे चलते राज्य भर से  आत्महत्या के प्रयास की बातें सुनने को मिल रही हैं।

बैठक में पंजाब के विभिन्न शहरों से जिम सोसायटी के कई सदस्यों की मौजूदगी में शिरकत की गई है इस मौके पर बॉडीबिल्डिंग जज प्रदीप सिंह हरजीत सिंह धीमान दीप मलिक, राहुल, रोमी सैनी, बंटी गुर्जर, अकबर अली, शिव राणा, अमन नंदा भी मौजूद रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post