• मीडिया के समक्ष लगाई  गुहार,  सी.सी.टी.वी फुटेज में नजर आया पुलिस का  घिनोना  चेहरा
  • पूजा महंत ने किया सवाल क्या समाज में किन्नरों को जीने का हक नहीं


 प्रवेश फरंड  चण्डीगढ़ 

 मोहाली खरड़ के जनता चौक की रहने वाली पूजा किन्नर खरड़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है पूजा महंत ने आज चंडीगढ़ प्रैस क्लब में एक प्रैस कांफ्रेस का आयोजन किया जहां उन्होंने मिडिया कर्मियों को बताया की बिते ११ जून-२०२१ को खरड़ न्यू सन्नी एनक्लेव  स्थित मकान नंबर 8395  में 2 गाड़ीयां भर कर पुलिस वाले समय करीब लगभग 1.30 दोपहर को उनके डेरे पहुंचे तो मकान में महंत की दादी गुरू बीबी जीत रानी और  काम वाली घर पर मौजूद थी। पूजा महंत ने बताया कि  दादी गुरू की उम्र लगभग ९० साल की है। उनकी सेहत ठीक नहीं रहती जो कई बार बिना बताए घर से चले जाते है व उन को रास्तों का भी ज्यादा पता नहीं है इसलिये उन की देख रेख के लिए एक काम वाली घर रखी हुई है। हम जब भी बाहर अपने काम पर जाते हैं तो हम बाहर से ताला लगा कर जाते हैं। उस दिन भी हमेसा की तरह हम बाहर से ताला लगा कर अपने काम पर गए थे।

हमारी गैर मौजूदगी में पुलिस वाले आए और उन्होंने बाहर से से काम वाली को दरवाजा खोलने का कहा काम वाली ने बताया की घर पर कोई भी नही है। और हमारी महंत किसी काम से बाहर गई हुई है और घर की चाबी भी साथ ले कर गई है। हमारे पास कोई भी चाभी नहीं है।  घर में मैं और दादी गुरू ही है लेकिन पुलिस तो जैसे किसी बड़े अधिकारी का आदेश का पालन कर रही थी। उन्होने दरवाजे पर लात मारनी शुरू कर दी और दरवाजा तोड़ कर अंदर घूस आये जिससे हमारी दादी गुरू और काम वाली दोनों डर कर एक जगह बैठ गये। उसके बाद पुलिस मुलाजिमों ने घर के अंदर तोड़ फोड़ शुरू कर दी और पुजा महंत कह कर सभी कमरों में तलाशी शुरू कर दी। करीब १० से १२ पुलिस वाले अंदर आए उन के साथ एक महिला मुलाजिम भी थी। 


अंदर काम वाली को पुलिस वाले ने दबका दिया और हमारी दादी गुरू को भी बुरा भला बोले और कहने लगे कि पूजा को बाहर निकालो  जबकि पूजा महंत तो लाडवा कुरुक्षेत्र में थी, जहां एक किन्नर रमेश महंत की मौत के दुख: में गए हुए थे। उस के बाद पुलिस वालो ने लात मार कर बाथरूम का दरवाजा भी तोड़ दिया। उसके बाद मेरे गुरू के कमरे के में चले गए जहां अलमारी में रखे 2 लाख 35 हजार रूपये और हमारे सोने की तीन तोले का मंगल सूत्र और तीन तोले के काँटे पड़े थे। दो चूड़ीं जो पाँच तोले की थी दो अंगूठियाँ जो एक एक तोले तोले की थीं वह अलमारी से निकाल ले गये। पुलिस ने हमारी कामवाली का एक विडियों भी बनाया है।

पुलिस की दादागीरी यही नही रुकी सभी पुलिस वाले पूरे घर की तलाशी करके जाने लगे तो हमारी दादी गुरू को धमकी के कर कहने लगे कि महंत को चौकी सनी इन्नकलेव ले कर आना नहीं तो हम आपको जूते से मार कर ले जायेंगे। पूजा महंत ने बताया की उनका दुसरे किन्नर गुट से पुराना विवाद चल रहा है दूसरे किन्नर गुट हमेशा हमारे उपर कोई न कोई झूठा शिकायत पुलिस में दर्ज करवा देते है बिते १० जून को भी उनके तरफ से हमारे एक किन्नर चेले पर हमला किया गया जिसमें वह किन्नर बुरी तरह से घायल हुई और उसका इलाज खरड़ के सरकारी अस्तपताल में करवा गया।


पुलिस नही कर रही शिकायत दर्ज

पुजा महंत ने प्रैस कांफ्रेस में बताया की पहले भी हमारे चेलों के उपर कई बार जानलेवा हमले हो चुके है। पुलिस थाने से लेकर पुलिस की उच्च अधिकारियों तक शिकायत दर्ज करा चुके है लेकिन अभी तक दूसरे किन्नर गुट के किसी भी आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट नही किया। पूजा महंत ने कहा कि ११ जून की घटना के बाद जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो वह शिकायत दर्ज करने से मना करने लगे और एरिया को लेकर कभी इस थाने तो कभी उस थाने में जाने को कहने लगे।


थाने के बाहर दिया धरना

पूजा महंत ने मिडिया कर्मियों को बताया कि रविवार १३ जून को खरड़ के न्यू सन्नी एनक्लेव पुलिस चौकी उनके कुछ शिष्य गये जहां चौकि इंचार्ज ने कहा कि जिस किन्नर पर महला हुआ है उनके बयान दर्ज करा दे पूजा महंत के शिष्यों का कहना था कि आप हमारी शिकायत दर्ज करे। चौकि इंचाजर्् शिकायत दर्ज करने से मना रहे थे जब पूजा महंत के कुछ शिष्य थाने के बाहर धरना और नारेबाजी करने लगे। चौकि इंचार्ज धरना दे रहे किन्नरों को अंदर बुलाया और उनसे लिखित शिकायत ली।


क्या है मांग

पूजा महंत ने मिडिया कर्मियों के समक्ष पेश हो कर गुहार लगाई है कि शिकायत के मुताबिक बनती कार्यवाही की जाए व बिना सर्च वारंट के पुलिस वालों ने घर में घूस कर लूटपाट की इसकी जांच करवाई जाए। पुलिस द्वारा लूटे हुए सारा नगद व गहने बरामद कर अति शीघ्र सौंपे जाएं। पूजा महंत ने कहा अगर मुझे इंसाफ नही मिलता तो मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। 


Post a Comment

أحدث أقدم