चंडीगढ़
करोना महामारी में जब एक ओर सारा देश त्राहि त्राहि कर रहा था ,ऐसे में भी कुछ समाजसेवी तन ,मन ,धन से संक्रमितों की सेवा में लगे थे । चंडीगढ़ में एडवोकेट सोसायटी की वेडिंग प्लानर ने दिन रात एक करके 25 मार्च से 31 मई तक कई व्हाट्स एप्प ग्रुप्स के जरिये ,वेरीफिएड लीडस् की जानकारी देकर देश भर में ऑक्सीजन ,वेंटिलेटर बेड्स , एम्बुलेंस ,आदि की सहायता में जी जान लगा दिया । रेड क्रॉस द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर भावुक होकर उन्होंने कहा कि ऐसे में जब लोग परेशान होकर अस्पताल से अस्पताल मारे मारे फिर रहे है ,मैं कैसे शांत रह पाती ,इसीलिए मैंने बिना समय की परवाह किये दिन रात अपनी सहेलियों के साथ उनकी मदद की ।
U really did gud job reetu di .U deserve this ..m really proud of u
ReplyDeletePost a Comment