• -अगर सरकार नशे के मामले में गम्भीर तो एसटीएफ की रिपोर्ट करें जनतक
  •   -अपने जिले में नकली शराब की पकड़ी गई फैक्ट्रियों पर कैप्टन ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की 


ख़बरें ऑनलाइन चंडीगढ़  

 पंजाब में नशे के कारोबार को रोकने में असफल रहने पर तरह तरह के बहाने बनाकर लोगों में सच्चा बनने का प्रयत्न कर रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी पार्टी के बरनाला के विधायक व यूथ विंग के सूबा प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव से पहले श्री गुटका साहिब हाथ में पकड़ कर नशा बंद करने के वायदे से मुकर रहे। उन्होंने कहा कि नशा खत्म करने के लिए किसी पॉलिसी से ज्यादा राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार लंबे समय से अकाली दल के नेताओं को इस नशे के कारोबार के लिए जिम्मेदार बता रही हैं लेकिन उन पर कोई भी कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है। असल में अकाली व कांग्रेसी मिलकर ही राज्य में नशे का कारोबार चला रहे हैं जिसके कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह मजबूर होकर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर पा रहे है।  

           हेअर ने कहा कि नशे के मामले में राष्ट्रीय पॉलिसी बनाने की बात करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह बताए कि पहले से नॉर्थ रीजन की बनी कोआर्डीनेशन कमेटी  का क्या हुआ। इस कमेटी की अभी तक कोई मीटिंग भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह इस मामले में गम्भीर है तो एस टी एफ की तरफ से उनको दी गई रिपोर्ट को जनतक करें।

          पंजाब में नकली शराब पीने से हुई मौतों के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरते हुए हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने अपने जिले में नकली शराब की पकड़ी गई व्यक्तियों पर अब तक क्या कार्रवाई की है। असल में कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद नशा तस्करों का संरक्षण कर रहे हैं व उनके खुद के सलाहकार इस नशे के धंधे में लिप्त हैं। हेअर ने कहा कि पंजाब के हर एक कोने में नशा उपलब्ध है ऐसे हालात में कैप्टन अमरिंदर सिंह बहाने बनाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم