• वैक्सीनेशन के पहले ही दिन लगभग 200 लोगों ने नई वैक्सीन लगवाई



मोहाली,  

देश की प्रमुख हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने आज लिमिटेड  पायलट सॉफ्ट लॉन्च के हिस्से के रूप फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली में आम जनता के लिए भारत के लिए स्वीकृत तीसरी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी को लॉन्च किया। लॉन्च के पहले ही दिन लगभग 200 लोगों को नई वैक्सीन का टीका लगाया गया था और टीकाकरण के लिए पंजीकरण कोविन और आरोग्य सेतु ऐप्स के माध्यम से किया जा सकता है। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, फोर्टिस द्वारा वैक्सीन स्टॉक को सीधे डॉ.रेड्डीज लैबोरेटरीज से खरीदा गया है और इसकी कीमत 1,145 रुपए (सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार - प्रशासनिक शुल्क सहित)तय की गई है।


इसके साथ ही फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली कोविशील्ड और कोवैक्सिन को लगाना भी जारी रखेगा, स्पुतनिक वी को तीसरी वैक्सीन के तौर पर आम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। हाल के परीक्षणों से पता चला है कि स्पुतनिक वी में 90 फीसदी से अधिक की प्रभावकारिता (एफिकेसी)है और यह सिप्टोमैटिक कोविड-19 के मामलों को 90 प्रतिशत से अधिक तक कम कर देगा, जिससे भारत की बड़ी आबादी के लिए भविष्य के वायरस स्ट्रेंस के संक्रमण से सुरक्षित होना संभव हो जाएगा। फोर्टिस हेल्थकेयर ने अप्रैल 2021 से अपने टीकाकरण अभियान को तेज किया, जब 18 से ऊपर के सभी आयु समूहों के लिए टीकाकरण की अनुमति प्रदान कर दी गई थी।


अभिजीत सिंह, जोनल डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने कहा कि ‘‘फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली इस क्षेत्र का पहला अस्पताल है, जिसने आम जनता के लिए स्पुतनिक वी का टीकाकरण शुरू किया है। टीकाकरण के पहले दिन को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और पहले ही दिन शुक्रवार शाम तक लगभग 200 लोगों को नई वैक्सीन का टीका लगाया गया।’’


चरणबद्ध तौर पर लागू किए जा रहे पायलट परियोजना के एक हिस्से के रूप में, फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली में दो डोज (खुराक) वाली वैक्सीन को सफलतापूर्वक पेश किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post