नई दिल्ली 


आज दिनांक 9 जुलाई 2021 को जिला सोनीपत आम आदमी पार्टी की कार्यकारणी ने नकीन मैहरा एडवोकेट के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार दिल्ली मार्फ़त जिला उपायुक्त महोदय सोनीपत को ज्ञापन देते हुए नकीन मैहरा ने कहा कि देश प्रदेश में केन्द्र की भाजपा सरकार ने वादा किया था कि वह प्रत्येक वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे। अगर हम हरियाणा की ही बात करें तो, प्रदेश में रोजगार की हालात चिंताजनक है। आज का युवा डिग्री लेकर सडकों पर घूम रहा है। उसके पास रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई धंधा नहीं है और हाथ में कटोरा थामने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में वह अपराध की तरफ भी बढ रहा है, नतीजन अपराधों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

सरकार ने युवाओं तथा रोजगार को लेकर कोई कार्य नहीं किया। पढ़े लिखों की तादाद बढ़ने के कारण ना तो सरकार सरकारी नौकरी दे पा रही है और ना ही प्राइवेट नौकरिया। जबकि कोरोना काल में ना जाने कितनी कंपनियां बंद हो गई। जिसके चलते लाखों करोड़ों युवाओं की नौकरियां छिन जाने के चलते बेरोजगार हो गया है। जिससे युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं,बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। लोगो के घर का खर्चा बमुश्किल चल रहा है और यह बात निश्चित तौर पर सरकार भी जान रही है। इसीलिए प्रदेश की खट्टर सरकार तथा केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं करती है। उन्होंने कहा आगे लोग शिक्षित ना हो पाए, रोजगार ना माँग पाए। इसलिए उन्होंने शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा तथा उच्च व्यवसायिक शिक्षाओं की फीस को कई गुना बढ़ा दिया है। दो लाख में होने वाली एमबीबीएस की पढ़ाई के लिये अब न्युनतम चालिस लाख रुपए की जरूरत होती है, एक चपरासी की पोस्ट के लिए भी पीएचडी, एमबीए, एमटेक जैसे शिक्षित लाखों युवा फार्म भरते हैं। सरकार ने पिछले कई सालों में निकली नियुक्तियों को भी रद्द कर दिया है और बेरोजगारी के आंकड़ों को छुपा लिया है,बेरोजगारी का आलम यह है कि बीजेपी शासित सभी राज्यों में अध्यापक, होमगार्ड, आंगनवाड़ी वर्कर्स, प्राइवेट कर्मचारी, दिहाड़ी मजदूर आदि को काम मिलना मुश्किल हो गया है, बेरोजगारी बढ़ने की वजह से मध्यम वर्ग की कमर टूट चुकी है और वह लगातार गरीबी रेखा से नीचे जा रहा है। सरकार को 2014 में किए गए अपने वादों को याद करना चाहिए।

अतः महामहिम से अनुरोध है की आप हस्क्षेप कर ऐसे उपाय करें तथा केंद्र तथा प्रदेश सरकार को निर्देश जारी करें जिससे केंद्र एवं राज्य सरकारें युवाओं के लिए रोजगार एवं नौकरियों लगाने के उपाय कराएं। जिससे की युवाओं की भी जिंदगी सरलता से कट सके। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रवेश सहरावत पूर्व महिला अध्यक्ष सोनीपत विधानसभा

जोगिंदर @ जोगा पहलवान खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष मध्यजोंन हरि०

Post a Comment

Previous Post Next Post