चंडीगढ़ 

शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर 40  डी चंडीगढ़ में आज “पर्यावरण सप्ताह” के अंतर्गत उप प्रधानाचार्या एवं (इको क्लब प्रभारी) श्रीमती अंजली कपूर ने अपनी सह अध्यापिकाओं को अनुपयोगी वस्तुओं का सदुपयोग करते हुए चिड़ियों का घोंसला बनाना सिखाया , जिसमें पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था भी की,ताकि मानव जाति में सभी जानवरों और पक्षियों के प्रति दया भाव जागे। इसी संदर्भ में कक्षा अंकुर  की अध्यापिका  ने छात्रों को   ऑनलाइन कक्षा द्वारा बच्चों से पौधारोपण, पौधों को पानी डालना और चिड़िया का घोंसला बनवा कर छद्मवेश   पहनाकर  save tree, save earth   का अर्थ बता उन्हें   पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। 

कला एवं गतिविधि अध्यापिकाओं ने भी बच्चों से घोंसला बनवा कर बच्चों को पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव रखने के लिए प्रेरित किया। सभी के  ऐसे उत्तम प्रयासों  की  निदेशक श्री बी. एस. कंवर और प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना नागरथ ने भूरी-भूरी  प्रशंसा की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post