चंडीगढ़
जय जवान जय किसान पर आधारित मिशन टाइगर एक नई सोच द्वारा 14 अगस्त को मोहाली स्थित फेस 3 खालसा कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के प्रति सच्चे इमानदारी व देश भक्ति के जज्बे को सलूट करने के लिए भारतीय सेना को समर्पित रहेगा इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा
मिशन टाईगर के संस्थापक संदीप वडै़च ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुच्चा सिंह छोटेपुर ब्रिगेडियर संतोष सिंह , कर्नल गर्ग , सरदार बहादुर सिंह आदि बतौर मुख्य मेहमान एवं अति विशिष्ट मेहमान के तौर पर मौजूद रहेंगे इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत रॉक बैंड एवं गाने आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे जो सभागार में उपस्थित सभी को भक्ति भाव होने पर मजबूर कर देंगे
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों के लिए समर्पित रहेगा जो कि धूप बारीश सर्दी गर्मी आदि की परवाह ना करते हुए भूखे प्यासे देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं यही नहीं जंगलों पहाड़ों रेगिस्तान आदि इलाकों में निसंकोच देश सेवा के लिए आग्रणीय भूमिका निभाते हैं देश में किसी भी प्रकार की स्थिति चाहे जंग के मैदान हो या भूकंप , बाढ़ , भूस्खलन आदि आपदा हो सबसे पहले सेना के यही जवान नजर आते है ऐसे ही जवानों को समर्पित इस कार्यक्रम में युवाओं के दिलों में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से मिशन टाइगर द्वारा एक पहल की जा रही है
आखिर मिशन टाइगर है क्या !
सभी के जेहन में यही बात धूम रही है कि आखिर मिशन टाइगर है क्या मिशन टाइगर एक नई /सोच है जो युवाओं में देश प्रेम एवं देश भक्ति जागृत करने का कार्य कर रही है आज हम बात कर रहे हैं पंजाब की तो पंजाब में आज के युवा ज्यादातर नशे में चूर हैं युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए देशभक्ति जगाना आवश्यक हो चुका है
इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मिशन टाइगर पंजाब और हिमाचल में युवाओं को जागृत करने और आर्मी की कुर्बानियों से अवगत करवाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजन करने जा रहा है
إرسال تعليق