चंडीगढ़/मोहाली

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को भ्रष्टाचार के केस में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुमेध सैनी रात करीब 8 बजे ब्यूरो के कार्यालय पहुंचे और कहा कि वह भ्रष्टाचार के केस में चल रही जांच में शामिल होना चाहते हैं। अधिकारी ने बताया कि सैनी से पूछताछ के दौरान ही उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले सैनी की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post