• चंडीगढ़ चिल्ड्रनस लिट फेस्ट का छठा संस्करण घोषित, साल भर चलेगा 
  • चंडीगढ़ चिल्ड्रनस लिट फेस्ट का छठा संस्करण ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा : बच्चों के शीर्ष लेखक संचालित करेंगे सत्र, महामारी से जुड़ी कहानियां भी उत्सव का हिस्सा रहेंगी

 


चंडीगढ़,  कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन अदब फाउंडेशन के सहयोग से दीक्षांत स्कूल इस बार चंडीगढ़ चिल्ड्रनस लिटरेचर फेस्टिवल (सीसीएलएफ 2021) का छठा संस्करण ऑनलाइन फॉर्मेट में आयोजित करने जा रहा है। इस महोत्सव में बच्चों के कुछ प्रमुख लेखक, चित्रकार और कहानीकार शामिल होंगे, जो बच्चों को पढ़ने से प्राप्त होने वाले आनंद की खोज के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेंगे। स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आयोजकों ने बच्चों के लिए होने वाले इस अद्वितीय साहित्यिक उत्सव का विवरण साझा किया।

 

दीक्षांत स्कूल और अदब फाउंडेशन के चेयरमैन, मितुल दीक्षित ने कहा, 'फेस्टिवल के बहुप्रतीक्षित छठे संस्करण में बच्चों के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन होगा। 14 अगस्त को शबनम मिनवाला के एक सत्र के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। इसके बाद फरवरी 2022 तक हर महीने अलग-अलग सत्र होंगे। लेखकों के साथ बातचीत का उद्देश्य बच्चों की कल्पना शक्ति को तीव्र करना है। अपने पसंदीदा लेखकों से मिलने के अलावा, बच्चे पैनल चर्चाओं, कथा सत्रों, लेखन व चित्रांकन कार्यशालाओं, फिल्म स्क्रीनिंग आदि के दौरान रुचिकर बातचीत में भी शामिल हो सकते हैं। '

 

नये वर्चुअल फॉर्मेट के तहत फरवरी 2022 यानी 8 महीनों तक चलेगा यह फेस्टिवल। फेस्टिवल में 20 से अधिक शीर्ष लेखक शामिल हो रहे हैं, जो तीन से 16 साल तक के बच्चों के लिए विविध सत्र आयोजित करेंगे। उत्सव में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख और पुरस्कार विजेता लेखकों में शामिल हैं- रंजीत लाल, अनीता रॉय, पारो आनंद, देविका करिआपा, विभा बत्रा, नंदिनी नायर, संध्या राव तथा लावण्या कार्तिक आदि। कजाखस्तान के एक अंतरराष्ट्रीय लेखक इवान परसेल, जो कर्मा टेंडिन: मॉन्स्टर हंटर श्रृंखला के निर्माता हैं, भी इसमें भाग लेंगे।

 

लेखक विभिन्न सत्रों में साहित्य की असंख्य विधाओं को कवर करेंगे, जिसमें काल्पनिक, फंतासी, साहसिक, चित्रों वाली पुस्तक, डरावनी, थ्रिलर, जीवनी कथा, लिंग-आधारित साहसिक, मानसिक स्वास्थ्य, ऐतिहासिक, गैर-कथा और जीवनी, ग्राफिक नॉवेल, कमिंग ऑफ एज स्टोरी, प्राकृतिक आदि विधाएं शामिल हैं। इसके अलावा इसमें सामाजिक मुद्दे और महामारी से जुड़ी कहानियां भी शामिल होंगी।

 

अपनी पहली पुस्तक 'द सिक्स स्पैलमेकर्स ऑफ दोराबजी स्ट्रीट ' के लिए रिवोकिड्स पेरेंट्स एंड किड्स च्वॉइस अवार्ड जीतने वाली विद्वान लेखिका शबनम मिनवाला इसी महीने एक रीडिंग वर्कशॉप आयोजित करेंगी। जयपुर लिट फेस्ट में वक्ता रह चुकीं शबनम भूतों की कहानियों पर भी एक सत्र आयोजित करेंगी और भूतों की किताब के बारे में बात करेंगी।

 

अगस्त में निर्धारित एक अन्य लेखन कार्यशाला का संचालन पुरस्कार विजेता लेखक संध्या राव करेंगी, जिनकी पुस्तक 'माई फ्रेंड द सी ' को बर्लिन चिल्ड्रन एंड यूथ लिटरेचर फेस्टिवल-2005 में 'महत्वाकांक्षी बच्चों की पुस्तक परियोजना ' पुरस्कार मिल चुका है।

 

अमर चित्र कथा में एसोसिएट एडिटर एवं प्रसिद्ध लेखिका संजना कपूर अपनी पुस्तक 'हू स्टोल भैयाज स्माइल ' पर चर्चा करेंगी। अपने कथा सत्र के दौरान वह मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस पर भी प्रकाश डालेंगी, जो कि महामारी के समय में बच्चों के लिए भी एक समस्या बन गयी है।

 

उत्सव की निदेशक चतुरा राव ने कहा, 'उत्सव का उद्देश्य है- बच्चों को किताबें पढ़ने और रचनात्मक लेखन में रुचि विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना। साहित्य उत्सव कई वक्ताओं की मेजबानी करेगा और बच्चों के लिए अनेक सत्र आयोजित करेगा, जिसमें कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, कला और शिल्प, वार्ता, कविता तथा नाटकीय अंदाज में कहानी सुनाना आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, इसमें चरित्र निर्माण और कहानियों के क्षेत्र, नॉन-फिक्शन, हॉरर तथा कथा लेखन पर भी बात होगी। '

 

माधव कौशिक, पूर्व अध्यक्ष, चंडीगढ़ साहित्य अकादमी तथा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय साहित्य अकादमी ने कहा कि यह उत्सव बच्चों के बीच अच्छे साहित्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस वर्ष उत्सव में कुछ लोकप्रिय कथाकारों द्वारा हिंदी भाषा में कहानी सुनाने के सत्र भी शामिल होंगे।

 

बच्चों के इस साहित्य उत्सव में सभी का स्वागत है। बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से सत्र और कार्यशालाओं के लिए  इन लिंकस पे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं: https://www.facebook.com/ChandigarhChildrensLiteratureFestival/ और https://instagram.com/cclf21?utm_medium=copy_link

Post a Comment

Previous Post Next Post