
पुलिस गिरफ्त के दौरान चंडीगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरमेल केसरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मोदी के इशारे पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। उन्होंने मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में उठ रही आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में मोदी ने प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए क्रूरता से लाठियां चलवाई। उन्होंनें कहा कि पुलिस ने पानी की बौछारों से भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने का काम किया। केसरी के अनुसार हजारों की संख्या में देशभर से पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस गिरफ़्तार करके संसद मार्ग थाने में ले गयी । युवा नेता हरमेल केसरी ने कहा कि मोदी की इस तानाशाही का देश की जनता आने वाले चुनावों सबक सिखाएगी।
चंडीगढ से गिरफ़्तार होने वाले युवाओं में चंडीगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष गजनवी, धीरज गुप्ता, अमित ठाकुर, गौरव सरसवाल, राममेहर इनदौरा,सचिन चड्डा, अमरजीत नागर के अलावा अन्या कई युवा नेता शामिल थे।
إرسال تعليق