चण्डीगढ़। 29th Dec. 2016 : पूर्व सहकारित एवं आवास मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि नोटबंदी को लेकर जनहित में संघर्ष करने से गुरेज नहीं करेगी कांग्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल में 53 योजनाएं लागू की थी। उनके द्वारा लागू की गई एक भी योजना कारगार नहंी हुई। पूर्व मंत्री सतपाल सांवगान ने आज यहां जारी ब्यान में कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी का रोष दबाने के लिए रोज नई-नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। पिछले तीन साल में देश के लोग लाईन में खड़े रहे। प्रधानमंत्री चोरों को पकडऩे की बात करते हैं लेकिन विजय माल्या जैसे सातिर लोगों के अरबो खरबो के ऋण माफ कर देश भर के बैंकों को गिरवी रखवा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं तो विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और तुरंत प्रभाव से बैंकों के पैसे वापिस लोटाए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार देश प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ संघर्ष करने को तैयार है।

Post a Comment

أحدث أقدم