चंडीगढ़,: नए साल का स्वागत यदि भक्ति संगीत और उस प्रभु के सिमरण से हो तो इससे अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता। कालका के प्राचीन श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में नए साल के आगमन पर क्षेत्र के सूफी और भजन गायक कुमार बंधुओं यानी अनूप कुमार व हेमंत कुमार ने सभी को अपने भजनों के द्वारा नए साल की सौगात दी।
शिवालिक विकास मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्री विजय बंसल कार्यक्रम में मु यअतिथि के रूप में मौजूद थे। श्री बंसल ने स ाी को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पूरे क्षेत्र के लिए मंगल कामना की।
अपने भक्ति संगीत की शुरुआत कुमार बंधुओं ने भजन सूरदास की रचना ‘तुम मोरी राखो लाज हरी’। उसके बाद उन्होंने भगवान श्री राम, भोले शंकर और बाबा बालक नाथ का गुणगान अपनी रचनाओं से किया। ‘ओ शंभु बाबा मेरे भोले नाथ’, इक बार पौणाहारी दी जय बोल तू भगता, दुनिया दारियां ते मोह माया छड के आया दरबार तेरे पौणाहारिया, मेरी नैया पड़ी मझधार तथा तू बंदेया की जाणे बाबा दे चमत्कारां नू जैसे भजनों से कुमार बंधुओं ने श्रोताओं को निहाल कर दिया।
मंदिर के संचालक रणजीत धीमान ने बताया कि ाक्तिसंगीत के कार्यक्रम के बाद मंदिर में बाबाजी के अटूट लंगर की व्यवस्था की गई, जिसमें हजारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर सभा की ओर से विजय बंसल को विशेष रूप से स मानित किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم