ट्राईसिटी में ग्रुप ने खोला दे श का पहला स्टेम सेल सेंटर
Chandigarh 19th Jan.2017 : स्टेम सेल थेरेपी एक रिजेनरेटिव साइंस है जिससे कुछ लाइलाज़ बीमारियों में सुधार लाया जा सकता है । कई कारणों से शरीर कुछ ऐसी बीमारियों का शिकार हो जाता है जिनका इलाज़ बहुत मुश्किल होता है । कई बार ये बीमारियां ऐसा रूप धारण कर लेती है की इनका इलाज़ नामुमकिन सा हो जाता है । ऐसी कुछ बीमारियों से निजात दिलाने के लिए भारत में पहली बार ग्लोबल स्टेम सेल सेंटर (फ्लोरिडा, मियामि – यू.एस.ए) अपना सेंटर ले कर आया है। ग्लोबल स्टम सैल सेंटर ग्रुप फ्लोरिडा ने आधुनिक तकनीक व प्रशिक्षित और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ भारत में कदम रखा है। ये "स्टेम सेल सेंटर" इंडिया, चंडीगढ़ ट्राई-सिटी के पीर मुच्छला में स्थापित किया गया है जिससे सेंटर की सेवाएँ ट्राई सिटी के अतिरिक्त हरियाणा,पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी उपलब्ध होने मे आसानी हो सके।
स्टेम सेल सेंटर इंडिया की ओर से डॉ. रमा सूद ने स्टेम सेल थेरपी के बारे में बात करते हुए बताया की यह एक रिजेनेरटिव थेरेपी है जिसके परिणाम आशाजनक है । उन्होंने ये भी कहा की स्टेम सेल थेरेपी मरीजों के लिए एक सुनहरे कल की तरफ उनका पहला कदम हो सकता है । स्टम सैल थैरेपी सेंटर अणु पुनर्निर्माण की उत्तपत्ति से उपचार करेगा। जब किसी बिमारी का इलाज़ पारंपरिक उपचारों से ना हो सके या उन से मरीज़ को फायदा न मिले तो स्टेम सेल थेरपी उनके लिए एक वरदान की तरह काम कर सकता है । इस नई तकनीक से रोगी का उन्नत तरीके से उपचार किया जा सकता है ।
ग्लोबल स्टम सैल सेंटर ग्रुप, फ्लोरिडा की कार्यरत एक्सपर्ट डॉ. मॉरित्ज़ा नोवास के अनुसार व्यस्क स्टम सैल (अणु) थैरेपी के बारे में कुछ भ्रम व्यापक हैं। परंतु यह विधि भी सुरक्षित है और शारीरिक अंगों पर कम से कम हस्तक्षेप के साथ अपनाई जाती है । यह विधि भविष्य में काफी उपयोगी, लाभदायी व कारगर सिद्ध होने वाली है जिससे कई जटिल बीमारियाँ जैसे हड्डियों का भुर जाना, मधुमेह (टाइप-1), मधुमेह (टाइप-2) और सी.ओ.पी.डी आदि में सुधार लाया जा सकता है । कई लोग इस उपचार से इलाज कर लाभ उठा चुके हैं और मरीज़ों की व्यवस्ता में सुधार आया है । उन्होंने बात चीत में ये भी कहा की इस थेरेपी में केवल एडल्ट स्टेम सेल्स का इस्तेमाल किया जाता है और ये व्यस्क स्टम (अणु) को उस व्यक्ति के उन्नत मांसपेशियों या हड्डियों से ही हासिल किया जाता है।
ग्लोबल स्टम सैल सेंटर ग्रुप, फ्लोरिडा यू.एस.ए के सी.ई.ओ डॉ. बेनिट नोवास के अनुसार स्टम सैल सेंटर में प्रशिक्षित व अनुभवी डॉक्टर्स और उच्च तकनीकी उपकरण हैं । ग्लोबल स्टेम सेल सेंटर विश्व में अमेरिका, जापान, यूरोप, साउथ अमेरिका अत्यादि जगहों पर स्थापित है । ग्लोबल स्टम सैल सेंटर ग्रुप, मिआमि फ्लोरिडा (यू.एस.ए) विश्व का सबसे बड़ा समूह है जो सन् 2005 से रिजैनरेटिव स्टेम सेल थेरेपी उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभाता है।
स्टेम सेल सेंटर के बारे में अधिक जानकारी :
स्टेम सेल सेंटर इंडिया, ग्लोबल स्टेम सेल सेंटर से जुड़ा हुआ है । ग्लोबल स्टेम सेल सेंटर सेलुलर थेरपीएस और रिजेनेरटिव मेडिसिन्स में विश्वप्रसिद्ध है । इसका निजात संन २००५ में हुआ था । यहाँ आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टर्स का मेल कुछ इस तरह होता है कि कई लाइलाज़ बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों की व्यवस्था में सुधार लाया जाता है । ग्लोबल स्टेम सेल केंद्र विश्व का सर्वप्रथम और सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क है जिसके साथ विश्व के जाने माने डॉक्टर्स और तकनीकी लोग जुड़े हुए है । ये सेंटर विश्व में यू.एस. ए, यूरोप, साउथ अमेरिका, कोरिया, जापान, कॅरीबीयन और अब भारत में स्थापित है ।
स्टेम सेल सेंटर इंडिया, ग्लोबल स्टेम सेल सेंटर से जुड़ा हुआ है । ग्लोबल स्टेम सेल सेंटर सेलुलर थेरपीएस और रिजेनेरटिव मेडिसिन्स में विश्वप्रसिद्ध है । इसका निजात संन २००५ में हुआ था । यहाँ आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टर्स का मेल कुछ इस तरह होता है कि कई लाइलाज़ बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों की व्यवस्था में सुधार लाया जाता है । ग्लोबल स्टेम सेल केंद्र विश्व का सर्वप्रथम और सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क है जिसके साथ विश्व के जाने माने डॉक्टर्स और तकनीकी लोग जुड़े हुए है । ये सेंटर विश्व में यू.एस. ए, यूरोप, साउथ अमेरिका, कोरिया, जापान, कॅरीबीयन और अब भारत में स्थापित है ।
إرسال تعليق