मेयर और बिज़नेस ऑनर्स एसोसिएशन के मामले की जाँच उच्च आसीन जज से करवाने की मांग
चंडीगढ़ 27 April 2017 : बिज़नेस ऑनर्स एसोसिएशन ने मेयर कुलवंत सिंह की जेएलपीएल कम्पनी की धांधलियों का खुलासा किया है और सेक्टर-82 उद्योगपतियोंको आ रही परेशानियों का भी व्याख्यान किया | बिज़नेस ऑनर्स एसोसिएशन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस मामले की जाँच किसी उच्च आसीन जज से करवाईजाए |
बिज़नेस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि मेयर कुलवंत सिंह की जेएलपीएल कम्पनी सेक्टर 82 मेंमूलभूत सेवाएं प्रदान करने में बिलकुल विफल रही है, इसके बावजूद यह कंपनी एफएआर के नाम पर स्थानीय इंडस्ट्रिलिस्ट यानि उद्योगपतियों से लाखो रुपए ऐंठ रहे हैं| इसी सन्दर्भ में उक्त उद्योगपति इलाके के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू से भी मिले और एक ज्ञापन सौंपे | जिस पर विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने इस मामले को पंजाबके मुख्यमंत्री के सामने उठा कर जल्द करवाई और इंसाफ का आश्वासवन दिया |
एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार मेयर कुलवंत सिंह की जेएलपीएल कम्पनी पिछले करीबन एक साल से निजी पत्र डाल कर प्रति गज 1000 रुपए की मांग कर रही हैजो की सरासर नाजायज है | क्योंकि जब इन उद्योगपतियों को ये प्लाट बेचे गए थे तब उन्हें एफएआर 2 के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए थे लेकिन अब उनदस्तावेजों को नकारते हुए कंपनी उन से लाखों रुपए ऐंठने पर उतारू हो रखी है | उन्होंने आरोप लगाया की यदि नोटिस ही जारी होने थे तो या तो पंजाब सरकार जारीकरती या फिर गमाडा जारी करती | किसी निजी कंपनी को किसी प्रकार का कोई अधिकार ही नहीं है की वे इस प्रकार के नोटिस जारी कर सके |
बिज़नेस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारयों ने बताया की सेक्टर 82 में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी देख गयी | यहाँ न तो कोई पुलिस स्टेशन है न ही कोई डिस्पेंसरी, न ही फायर बिर्गेड है | उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जाँच की गुहार लगायी है और सरकार से मांग की है कि इस मामले की की जाँच किसी उच्च आसीन जजों की पीठ सेकरवाई जाए |
إرسال تعليق