चंडीगढ़, 26 अप्रैल: विशेष बच्चों के लिए फंड जुटाने हेतु ‘एम्पॉवर-दीवा पेजेंट’ आयोजन आज होटल हयात रीजेंसी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को शहर स्थित एनजीओ एम्पॉवर-जॉय ने आयोजित किया था जो कि विशेष बच्चों की बेहतरी के लिए काम कर रहा है।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक विशेष बच्चों ने भी रैप पर मॉडल्स और अन्य जानी मानी हस्तियों के साथ वॉक की और अन्य मस्ती-मनोरंजन भरी गतिविधियों में हिस्सा लिया।
एम्पॉवर की सह-संस्थापक भारती कपूर और शर्मिता भिंडर ने बताया कि हमने ‘‘एम्पॉवर दीवा पीजेंट’ को एक फंड जुटाने के लिए आयोजित किया है, क्योंकि हम भारत का पहला ऐसा एकीकृत स्कूल बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें सामान्य और विशेष बच्चे एक साथ पढ़ाई करें। ये स्कूल हम ऐरोसिटी में बनाएंगे, जहां हमें 3 एकड़ जमीन बतौर दान मिली है। ’’
‘‘हम प्रत्येक मानव की क्षमताओं पर बात करना चाहते हैं और हमारा पूरा ध्यान इसी पर केन्द्रित है कि अधिक से अधिक बच्चे इसमें हिस्सा लें और हम उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना चाहते हैं।’’
भारती कपूर और शर्मिता भिंडर ने कहा कि ‘‘ये शो शरीर की सुंदरता का शो नहीं है बल्कि एक ऐसे रियल पर्सन की तलाश है जो कि सौय और खूबसूरत है। ये खूबसूरती और समझदारी का प्रतीक होगा। हम चाहते हैं कि हमारी एम्पॉवर दीवा एक ऐसा व्यक्तित्व हो, जो कि सौम्य, शालीन, खूबसूरत, अद्वितीय और भविष्य में विशेष बच्चों के लिए दिल से काम करने की इच्छुक हो।
वहीं अन्य में चंडीगढ़ की पूर्व मेयर बीबी हरजिंदर कौर, एंड्रयू ऐयार, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर और उनकी पत्नी बेनिटा ऐयार, और माशा अली, गायक भी शो के दौरान उपस्थित थे।
शो की ज्यूरी में शरहान सिंह, उतरन टीवी धारावाहिक के चर्चित चेहरे, सत्यम कौल, अनुपमा शर्मा, विजेता, मिसेज पंजाबन इंटरनेशनल, मिसेज इंडिया और मिसेज यूनिवर्स 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहीं, दीप्ति कटोच, सॉफ्ट स्किल्स ट्रैनर और विजेता मिसेज नॉर्थ इंडिया 2017 और हीना खोखा डांग, विजेता, मैक्सिम इंडिया और इंटरनेशनल मॉडल शामिल हैं।
मुख्य शो के दौरान 10 प्रमुख महिला अचीवर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सामाजिक तौर पर प्रभाव डालने वाले सफल प्रयास किए हैं।
इस दौरान ये भी उल्लेखनीय है कि शो के मुख्य प्रायोजक हयात रीजेंसी, हॉसपेटिलिटी पार्टनर, एफिनिटी सैलून स्टाइलिंग पार्टनर के तौर पर, आरूस डिजाइन पार्टनर और जिया डायमंड्स ज्वैलरी डिजाइन पार्टनर थे।
إرسال تعليق