आईएमए, चंडीगढ़ में ‘हॉलिस्टिक हीलिंग’ पर सीएमई का आयोजन
चंडीगढ़, 27 अप्रैल: आईएमए चंडीगढ़ ने मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली की सहभागिता में बीती रातआईएमए चंडीगढ़, सेक्टर 35 में ‘हॉलिस्टिक हीलिंग’ पर सीएमई का आयोजन किया।
सीएमई में डॉक्टर्स ने बताया कि कैसे अपनी बीमारी से जूझते हुए लोगों को रोगों से संघर्ष के लिएसशक्त होने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
सीएमई में आत्मीय-मानसिक और शारीरिक तौर पर संवाद पर ध्यान केन्द्रित किया गया औरबताया गया कि कैसे विश्वास, सोच एवं व्øवहार, जीवनशैली विकल्प, अध्यात्मिक औरमनोवैज्ञानिक पहलू भी किसी मरीज के स्वास्थ्य में नाटकीय तौर पर बदलाव लाते हैं और उनकेरोग और संपूर्ण स्वास्थ्य पर उनका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
डॉ.सचिन गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट-मेडिकल ऑनकोलॉजी ने ‘आर्ट ऑफ हीलिंग’ पर बात की।वहीं डॉ.सजल कक्कड़, सीनियर कंसल्टेंट-रेडिएशन ऑनकोलॉजी ने ‘रेडिएशन ऑनकोलॉजी मेंहाल ही में हुए नए बदलावों’ पर अपनी बात रखी।
इस मौके पर अजय के.अग्रवाल और डॉ.परमजीत सिंह, क्रमश: अध्यक्ष एवं सचिव, आईएमएचंडीगढ़ भी उपस्थित थे।
डॉ.गुप्ता ने कहा कि ऑनकोलॉजिस्ट के तौर पर हमारा पूरा ध्यान दिमाग और शरीर के बीच होनेवाले संवाद पर ही रहता है। उन्होंने बताया कि ऐसे में सपोर्ट प्रोग्राम की जरूरत को समझते हुएमैक्स हॉस्पिटल में कैंसर यूनिट के थैरापिस्ट्स की एक टीम ने एक साथ आते हुए ‘हीलिंग सपोर्टप्रोग्राम’ को भी तैयार किया है, जिसमें सोल-माइंड-बॉडी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है ताकिमरीजों की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जा सकें।
उन्होंने बताया कि ‘‘हमने मरीजों के संपूर्ण व्यक्तित्व और स्वास्थ्य में काफी महत्वपूर्ण सुधारदेखा है। इन उसायों से ना सिर्फ कैंसर मरीजों को लाभ हुआ बल्कि अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर्सको भी लाभ हुआ, जो कि लगातार कैंसर मरीजों के इलाज में सक्रिय रहते हैं।’’
डॉ.गुप्ता ने जोर देकर कहा कि हम शरीर को तो कीमोथैरेपी, सर्जरी और रेडिएशन से ठीक करतेहैं पर, उसी के साथ ही हम आधुनिक दवाओं और होलिस्टिक हीलिंग के मिश्रण के साथ भी इलाजका प्रयास कर रहे हैं।
Post a Comment