चण्डीगढ़, 17 मई - हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 250 लोगों के चालान किए हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन प्रयोग करने के 25, तेज गति से गाड़ी चलाने के 122 और लाल बत्ती व पीली बत्ती की उल्लंघना करने के 26 चालान किए हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 1 मई से 15 मई तक 424 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 13 मई को विशेष रात्रि चैकिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालोंं के 109 चालान किए हैं। इसी प्रकार, 11 मई से 16 मई के दौरान गुडग़ांव के एमजी रोड पर जीरो टोलरेंस अभियान के तहत 221 गाडिय़ां टो की गईं तथा 3286 गाडिय़ों के चालान किए गये।
प्रवक्ता ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, जिसके तहत नाबालिंगों के चालान काटने के साथ-साथ पुलिस वाहनों को भी जब्त कर रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 16 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन पुलिस ने 40 नाबालिग चालकों के चालान काटे और मौके पर ही वाहन मालिक को बुलाकर उनको यातायात नियमों के उल्लंघन के बारे में अवगत करवाया गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 1 मई से 15 मई तक 424 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 13 मई को विशेष रात्रि चैकिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालोंं के 109 चालान किए हैं। इसी प्रकार, 11 मई से 16 मई के दौरान गुडग़ांव के एमजी रोड पर जीरो टोलरेंस अभियान के तहत 221 गाडिय़ां टो की गईं तथा 3286 गाडिय़ों के चालान किए गये।
प्रवक्ता ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, जिसके तहत नाबालिंगों के चालान काटने के साथ-साथ पुलिस वाहनों को भी जब्त कर रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 16 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन पुलिस ने 40 नाबालिग चालकों के चालान काटे और मौके पर ही वाहन मालिक को बुलाकर उनको यातायात नियमों के उल्लंघन के बारे में अवगत करवाया गया।
إرسال تعليق