: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसान को सशक्त करेंगे: कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताएं, बरसों बाद क्या हुआ बदलाव

चंडीगढ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जब भाजपा सरकार किसानों का बीमा कर रही थी तो उस समय विपक्ष मजाक उड़ा रहा था, लेकिन आज खरीफ फसल में नुकसान उठाने वाले 1.80 लाख किसानों को 210 करोड़ रुपए मुआवजा देने जा रही है तो उनकी बोलती बंद हो गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह किसानों के बीच जाकर उन्हें बताएं कि भाजपा की योजना उन्हें समृद्धि की ओर ले जाएगी।
रविवार शाम सोनीपत के दिव्यांक गार्डन में जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में समापन सत्र में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पूर्व सरकारों में राजनीतिक दल किसान को महज वोट बैंक मानते थे। लेकिन देश में भाजपा की सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना तथा किसान की फसल को बुवाई से लेकर कटाई तक सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की। हरियाणा में किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की दिशा में उठाए गए इस कदम का विपक्षी दलों ने महज इसलिए विरोध करना शुरू किया, ताकि वोटबैंक उनकी झोली से छिटक न जाए। कांग्रेस, इनेलो ने प्रदेश में किसानों को बरगला कर इस योजना से दूरी बनाने की चाल चली। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल के लिए किए गए बीमे की वजह से आज हरियाणा सरकार फसल उत्पादन में नुकसान उठाने वाले 1.80 लाख किसानों को 210 करोड़ रुपए मुआवजा देना सुनिश्चित किया है। गेंहू की फसल के समय से उठान से लेकर 72 घंटे के अंदर उनके भुगतान की व्यवस्था की गई। वही प्रदेश में आग के कारण जली खेतों में खड़ी फसल के लिए किसानों को 12 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि कृषि बाजार और किसानों के अनुकूल सुधार करने के मामले में हरियाणा पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह किसान भाइयों के साथ नुक्कड़ सभाएं करके इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रियता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की जान है, उनकी जिम्मेदारी तय की गई है कि वो योजनाबद्ध तरीके से इसकी अनुपालना करें। बैठक के उद्घाटन सत्र में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संगठनात्मक सत्र में प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया ने कार्यकत्र्ताओं को सक्रियता पर दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद समापन सत्र में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया, जिसका अनुमोदन पिछडा वर्ग बोर्ड के चेयरमैन रामचंद्र जांगडा, प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी, डॉ. ओमप्रकाश आत्रेय एवं ललित बत्रा ने किया। इस अवसर पर मार्किटिंग बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ धर्मबीर नांदल, ललित बत्रा, मोहन लाल बडौली, महाबीर गुप्ता, मनोज जैन, गुलशन ठेकेदार, निर्मला खत्री, मण्डल अध्यक्ष नवीन मंगला, मनोज गुप्ता, अजय भटाना, निशांत छोक्कर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post