पंचकूला: वित्तीय बाजार में सुरक्षित निवेश पर पंचकूला स्थित होटल पेंनीसुला में एक सैमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। सैमिनार का आयोजन आयोजन सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप ने सेबी की सहभागिता में आयोजित किया।

श्री सुरिंदर वर्मा, चेयरमैन, सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप ने कहा कि जब एक कलर टीवी खरीदने के लिए जाते हैं तो आप कई डीलर्स के पास जाते हैं और कुछ दोस्तों से भी सलाह लेते हैं। पर, एक अफवाह पर विश्वास कर आप दो लाख रूपए तक के स्टॉक्स खरीद लेते हैं। ऐसे में देखा गया है कि अधिकांश लोगों को स्टॉक मार्केट में इसलिए नुक्सान झेलना पड़ा है क्योंकि उन्होंने जल्दबाजी, लालच और डर में फैसला किया।ज्ज् उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कैसे पढ़े लिखे और अधिक आय वाले समूह के निवेशक भी स्टॉक मार्केट में निवेश करते हुए सभी सुरक्षा उसायों का पालन करने से चूक गए।

इस दौरान ये महसूस किया गया कि निवेशकों में स्टॉक मार्केट को लेकर जागरूकता का स्तर काफी कम है। काफी लोग इस बाजार में निवेश नहीं करते या निवेश करने से झिझकते हैं और काफी लोग सही सूचना और सही जानकारी के अभाव में गलत फैसला भी करते हैं। लोगों को सलाह दी गई कि वे एक ऐसे कारोबार में निवेश ना करें, जिसको वे समझते नहीं हैं बल्कि निवेशकों को ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जिनकी प्रबंधन मजबूत हो। श्री राजीव खन्ना ने कहा कि बाजार नियामक सेबी और विभिन्न स्टॉक एक्सचेंज
द्वारा सुरक्षित नियामकों को अपनाने के चलते वर्तमान में शेयर बाजार छोटे और मध्यम आकार के निवेशकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित बन चुके हैं। अगर निवेशक बाजार की मूलभूत जानकारी के साथ बाजार में प्रवेश करता है और निवेश से पहले उक्त कंपनी के बारे में पूरी जानकारी रखता है तो पूरी संभावना है कि उसमें अच्छा लाभ कमाएगा। उन्होंने पूंजी बाजार के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जैसे कि निवेशकों का दायित्व, निवेशक सुरक्षा दिशानिर्देश, ट्रेडिंग और जोखिम प्रबंधन आदि शामिल हैं। एक और वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को सिक्योरिटीज बाजार में निवेश के उपलब्ध अवसरों के बारे में शिक्षित करना है। इसके साथ ही उन्हें वित्तीय बाजारों के साथ काम करने हुए अपने अधिकारियों और दायित्वों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि सत्यम घोटाले और अब सहारा मामले में लाखों छोटे और भोले-भाले निवेशकों की रक्षा के आगे आई है और सभी को पहले सतर्क किया और फिर उनका निवेश सुरक्षित बनाए रखने में मदद की। कार्यक्रम में 50 से अधिक सामान्य निवेशक भी शामिल हुए। वीकएंड होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में आए और पैनलिस्ट ने सभी के सवालों के उत्तर दिए। इस अवसर पर श्रीमति रिचा, सोनिया जैन, अभय जैन, आशीष बिंद्रा, राजेश सभरवाल, शिवांश सिंगला, मीनू सभरवाल, कनिका खना, विशु कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم