सरकार को छोटे किसानो के लिए सहायक धंधो के लिए बनाना चाहिए अलग विभाग: जगरूप
सामाजिक कार्यकर्ता ने किसानो की आतम हत्या रोकने के लिए कैप्टन सरकार को दिए सुझाव
चंडीगढ़ 30 मई :
पजाब की कृषि और लोगों से जुड़े गाँव बारडवाल के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और संगरूर सेंटरल कोआपरेटिव बेंक के पूर्व डायरैकटर जगरूप सिंह ने आज चंडीगढ़ प्रैस क्लब में पत्रकारोंसे बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में पिछली सरकारों की ओर से किसानों को सिर्फ दिलासा ही दिया गया, जिस कानतीजा पंजाब में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्यां की। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने चुनाव के समय किसानोंसे अपना किया वायदा पूरे करने से दूर जा रही लगती है।
जगरूप सिंह ने कैप्टन सरकार को किसानों की आत्महत्यां को रोकने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि आज के समयकी ज़रूरत है पंजाब के किसानों को जागरूक करने की किसान अब कृषि के धंधे के साथ सहायक धंधों को भी अपनाएजिस से कुछ हद तक आत्महत्यां को रोका जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिए कि सरकार खेती बाड़ी सोसाइटियों कोअधिक सुविधायें दे जैसे खाद, कीड़ा मार दवाइयाँ और ट्रेक्टर, खेती बाड़ी सोसाइटियों के पास होने चाहिए जिस सेछोटे कृषि औजारों का सभी छोटे किसानों को ज्यादा फायदा मिल सके और सरकार को छोटे किसानों के लिए एकसंयुक्त कृषि की स्कीम लानी चाहिए ।
إرسال تعليق