आज शाम c
handigarians  & Trader's Association सेक्टर 17 की तरफ से  कश्मीर में शहीद हुये उमर फयाज पैरी को श्रधांनली देने के लिये विशेष  रूप अपनी कम्युनिटी के अलगाववादियो के बीच में जाकर जो उनको देश प्रेम का पाठ पढ़ाया  ।उनके इन सब कामो को देखते हुये कैंडल मार्च 17 सेक्टर प्लाजा में निकाला गया जिसमें विशेष रूप से राज चढ़ा ,सचिन गौतम ,पूर्व bjp पार्षद सतिंदर सिंह जी ,दीपक शर्मा ,नरिन्दर चौधरी,गुरु यादव ,अशोक कुमार, Dr शीनू अग्गरवाल ,सुशील ,शीतल नेगी, प्रेम यादव ,रवि रावत ,सुमित चावला ,एवं विनोद इंदौरा Chandigarh Trader's Association सेक्टर 17  की तरफ से उनके प्रधान कमलजीत पंछी जी और उनके साथी शामिल हुये और राहुल महाजन ,बलविंदर मेहरा , आदि सेकड़ो लोगो ने कैंडल मार्च में भाग लिया ।

Post a Comment

أحدث أقدم